प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार की अध्यक्षता में संविधान दिवस समारोह का आयोजन

प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार की अध्यक्षता में संविधान दिवस समारोह का आयोजन


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : समस्तीपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बेला पंचरुखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार की अध्यक्षता में संविधान अंगीकार के 75 वें वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया।समारोह का संचालन बाल संसद की प्रधानमंत्री शालिनी कुमारी ने किया,जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक संजीव कुमार झा ने किया।इस अवसर पर शिक्षक शिव शंकर प्रसाद ने विषय प्रवेश करवाया,जबकि यशवंत चौधरी, विभा कुमारी,प्रियांजलि, बीवी शकीला रहमान, खुशबू कुमारी, मधुलिका कुमारी, विमल कुमार साह,छात्रा अंजनी, सोफिया, अमृता, समीक्षा, अदिति,अमृता, स्नेहा आदि ने संविधान क्या,क्यों, कैसे पर विस्तार से चर्चा की। मुख्य वक्ता के रूप में उ उ मा विद्यालय के प्र अ महिपाल ने भारतीय संविधान को संसार का सर्वोत्तम संविधान बताया और कहा कि संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर सहित सभी सदस्यों ने काफी मेहनत कर इसका निर्माण किया।संविधान सभा में स्थानीय शंभू पट्टी के महान स्वतंत्रता सेनानी सत्यनारायण सिन्हा जी का भी हस्ताक्षर है, जो जिला के लिए गर्व की बात है।अंत में शिक्षिका इंदिरा कुमारी ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत कर वातावरण को राष्ट्रीय भावना से ओत प्रोत किया।तदोपरांत संजीव कुमार झा के धन्यवाद ज्ञापन व राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।

Related Articles

Back to top button