नशा मुक्ति दिवस का आयोजन
नशा मुक्ति दिवस का आयोजन

जे टी न्यूज, खगड़िया: संविधान दिवस के अवसर पर साथ ही विभागीय निर्देश की आलोक में नशा मुक्ति दिवस का आयोजन मध्य विद्यालय विठला परबत्ता में किया गया। बच्चों न एवं शिक्षकों ने संविधान के प्रस्तावना के साथ-साथ नशा मुक्त बिहार के लिए शपथ लिया और भारत को एकता और अखंडता तथा लोकतांत्रिक प्रणाली को बरकरार रखने के लिए शपथ लिया।
और नशा मुक्ति भारत के लिए बच्चों ने जमकर नारेबाजी थी साथ ही नारा दिया आज का सपना, नशा मुक्त हो भारत अपना। बेटा बेटी करे पुकार, नशा मुक्त हो अपना बिहार।और एक मार्मिक नारा दिया कि नशे की लत, मौत का खत। दरअसल नशा सिर्फ व्यक्ति को तबाह बर्बाद नहीं करता बल्कि उनके बच्चे और परिवार को भी नष्ट करता है।

इस अवसर पर मोहम्मद रियाजुद्दीन ने संविधान के महत्व और उनके निर्माता के बारे में विस्तार से बच्चों के बीच चर्चा किया। बताया नशा की लत से सिर्फ वह व्यक्ति का ही नाश नहीं होता बल्कि उसके साथ-साथ उसके धन दौलत इज्जत और सम्मान भी नष्ट हो जाता है। समाज में ऐसे व्यक्ति को हेय दृष्टि से देखा जाता है। और इससे समाज को बहुत ज्यादा हनी पहुंचता है। इस अवसर पर बच्चों ने रंगोली निर्माण, पेंटिंग और वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया इसमें लव कुमार, मनजीत कुमार, ज्योति कुमारी, आरती कुमारी, शिवानी कुमारी, सुमित कुमार, प्रशांत कुमार आदि बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान आशुतोष कुमार मोहम्मद रियाजुद्दीन सजन कुमार कपिल देव प्रसाद चौरसिया गीतांजलि कुमारी नंदिनी रानी ज्योति कुमारी उषा कुमारी सिंधु कुमारी और प्रेमलता कुमारी मौजूद रहीं।।।


