वाणिज्य कर्मचारियों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन
वाणिज्य कर्मचारियों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन

जे टी न्यूज, दरभंगा: पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के दरभंगा स्टेशन पर डी आर एम और सीनियर मंडल रेल प्रबंधक वाणिज्य के निर्देश पर यात्रियों को जागरूक करने के लिए वाणिज्य कर्मचारियों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व वाणिज्य अधीक्षक दिलीप कुमार ने किया।, जिसमें यात्रियों को जागरूक किया गया की वे रेल काउंटर से ही टिकट ले , कभी बाहरी व्यक्ति से टिकट न ले और टिकट किसी अनधिकृत व्यक्ति को बिल्कुल भी न बतलाए l यात्रा के दौरान सतर्क रहे l

स्टेशन ,प्लेटफॉर्म पर, ट्रेन में रेल नीर का दर 14 रु और अन्य सामान अंकित मूल्य पर ही ले l साथ ही सामानों का बिल अवश्य ले l किसी तरह की शिकायत और सलाह 139 या वाणिज्य नियंत्रक के मोबाइल 9771428963 पर दे l काफी संख्या में यात्रियों ने इसकी प्रशंसा किए और इससे जागरूक हुए l




