वाहन पार्किंग से सड़क जाम के साथ दुर्घटना की बढ़ती समस्या- सुरेंद्र
फूटपाथी दुकानदार, झुग्गी-झोपड़ी को हटाना ही जाम की समस्या का समाधान नहीं- सुरेंद्र
वाहन पार्किंग से सड़क जाम के साथ दुर्घटना की बढ़ती समस्या- सुरेंद्र
फूटपाथी दुकानदार, झुग्गी-झोपड़ी को हटाना ही जाम की समस्या का समाधान नहीं- सुरेंद्र

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: समस्तीपुर शहर की तकरीबन सभी सड़कों पर वाहनों का बेतरतीब पार्किंग से सड़क जाम के साथ दुर्घटना की समस्या बढ़ रही है। यूं तो शहर के सभी मुख्य मार्गों पर लेकिन खासकर मोहनपुर रोड स्थित माॅल के पास तो सड़क पर वाहनों की अवैध पार्किंग की समस्या विकराल रूप धारण कर लिया है। इससे हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। वाहन समेत आमजनों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन पुलिस-प्रशासन सिर्फ फूटपाथी दुकानदारों, झुग्गी-झोपड़ी वासियों को जाम का जिम्मेवार मानकर बुलडोजर से उजाड़ने पर तुली है। यह पक्षपातपूर्ण कारवाई है और इसके खिलाफ उजाड़े गये लोगों को पुनर्वास की मांग को लेकर भाकपा माले अन्य संगठनों को साथ लेकर निर्णायक संघर्ष चलाने को बाध्य होगी। उक्त बातें भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने रविवार को सड़क पर वाहनों का अवैध पार्किंग स्थल का जायजा लेने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
उन्होंने आगे कहा कि यूं तो शहर के सभी मुख्य मार्गों पर लेकिन खासकर मोहनपुर रोड में जितने भी माॅल, मार्ट या फिर छोटे-बड़े दुकान हैं, किन्हीं के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। सभी जगह सड़क पर भी वाहन पार्किंग किया जाता है

इससे सड़क पर जाम तो लगती ही है साथ ही दुर्घटना की समस्या भी बढ़ रही है। लेकिन पुलिस-प्रशासन इसका स्थाई समाधान करने के बजाय कान में तेल डालकर सोई हुई है। उन्होंने मांग किया है कि सरकारी एवं निजी स्तर पर पार्किंग की व्यवस्था की जाये साथ ही सड़क पर वाहनों का अवैध पार्किंग पर पूर्णरूपेण रोक लगाई जाये अन्यथा भाकपा माले अन्य संगठनों को साथ लेकर संघर्ष का रास्ता अख्तियार करेगी।
