अखंड रामधुन महायज्ञ का आयोजन
अखंड रामधुन महायज्ञ का आयोजन
जे टी न्यूज, परबत्ता(खगड़िया):
प्रखंड के सियादत पुर अगुवानी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग स्थित बजरंगबली मंदिर में अखंड रामधन की धारा बह रही है रामधुन में शामिल लोगों ने बताया की नवनिर्वाचित विधायक बाबूलाल सौर्य के जीत की खुशी में यह आयोजन है नव–निर्वाचित विधायक बाबूलाल सौर्य के पैतृक गांव डुमरिया बुजुर्ग में इन दिनों अपार उत्साह, उल्लजीत की खुशी से सराबोर ग्रामीणों के चेहरों पर गर्व, आस्था और उमंग का अनोखा संगम दिखाई दे रहा है गांव के बुजुर्गों ने बताया कि डुमरिया बुजुर्ग हमेशा से आध्यात्मिकता, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समृद्धि की पहचान रहा है। परंतु इस बार की रौनक अलग ही है, क्योंकि गांव के बाबूलाल सौर्य ने पहली बार परबत्ता की जनता का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान प्राप्त किया है। लोग इसे पूर्वजों की देन, परिश्रम का परिणाम और गांव का गौरव मान रहे हैं। विधायक बाबूलाल सौर्य के परिवार का भी राजनीतिक और सामाजिक इतिहास गौरवपूर्ण रहा है। उनके दादा त्रिवेणी कुमार, जो परबत्ता के पहले विधायक रहे, क्षेत्र की राजनीति में एक मजबूत और सम्मानित नाम थे। बाबूलाल सौर्य उसी विरासत के पौत्र हैं, और उनका जनसेवा के प्रति समर्पण उन्हें अपने पूर्वजों की परंपरा का सच्चा उत्तराधिकारी बनाता है। रामधुन, सत्संग और पूजा-पाठ के बीच हर किसी की जुबान पर एक ही बात है“गांव का बेटा आगे बढ़ा है, अब क्षेत्र भी आगे बढ़ेगा।” धार्मिक ध्वनियों से गूंजता डुमरिया बुजुर्ग आज खुशी, आस्था और जनगौरव की एक नई पहचान रच रहा है।अखंड रामधुन से लोग शरा बोर हो रहे हैंकई जगह के लोग आकर इस में डुबकी लगा रहे हैं




