प्रभारी प्रधानाचार्य प्रोफेसर अरूण कुमार कर्ण की अध्यक्षता में प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई
प्रभारी प्रधानाचार्य प्रोफेसर अरूण कुमार कर्ण की अध्यक्षता में प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: विमेंस कॉलेज समस्तीपुर में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की अग्रिम जयंती प्रभारी
समाजशास्त्र विभाग के तत्वाधान में मनाया गया। डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती 03 दिसम्बर को है, परन्तु अवकाश के कारण अग्रिम मनाया गया।प्रोफेसर अरूण कर्ण ने देशरत्न राजेंद्र प्रसाद को ईमानदार एवम कर्तव्य वान बताया। समाज विभागाध्यक्ष रंजन कुमार ने उन्हें सरल एवं त्यागी बताया। डॉ सनी सलोनी ने राजेंद्र बाबू को सादा जीवन एवम उच्च विचारों से पूर्ण व्यक्तित्व बताया। डॉ सुरेश साह ने राजेंद्र बाबू के सरल व्यक्तित्व से सम्पन्न उच्च गुणवत्ता से पूर्ण शिक्षाविद्, स्वतंत्रता सेनानी,एवं राष्ट्रवादी विभूति बताया।उन्हें एक गांधीवादी देशभक्त भी बताए। डॉ विजय कुमार गुप्ता ने राजेंद्र बाबू के नैतिकता एवं सरल व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

डॉ नेहा कुमारी जायसवाल ने उनके बचपन की महत्वपूर्ण घटनाओं से प्रेरणा लेने पर बल दिया। डॉ शालिनी ने डॉ साहब के अध्ययन की गंभीरता पर बल दिया। अवकाश प्राप्त डॉ बी राम ने राजेंद्र बाबू को बहुआयामी व्यक्ति बताया।इस अवसर पर प्रज्ञा , पलक,पिंकी अन्य छात्राएं एवं महाविद्यालय के शिक्षक डॉ मृत्युञ्जय ठाकुर, डॉ स्वीटी कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया डॉ बबली कुमारी, डॉ संगीता डॉ कुमारी, डॉ अपूर्वा मुले, डॉ शबनम कुमारी, डॉ कविता वर्मा, डॉ पूनम कुमारी, डॉ पिंकी कुमारी,डॉक्टर शहनाज आरा, डॉ नीरज प्रसाद, डॉ नवेश कुमार, सहित अन्य शिक्षक एवं छात्रा उपस्थित थें।
