मैपिंग पंजी बना महिला पर्यवेक्षिका का धन उगाही का साधन जे टी न्यूज

समसतीपुर::-
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के नामापुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 24 की सेविका की देहांत होने के उपरांत आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 24 खाली हो गया सन 2020 के जनवरी माह तक आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 24 सामान्य वर्ग कोटि में था आंगनवाड़ी सेविका पद की बहाली से पहले महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी ने मैपिंग पंजी में वर्ग बहुलता की जनसंख्या में भारी हेराफेरी कर पिछड़ा वर्ग बनाकर बहाली निकाली गई ?और ऑनलाइन 9 आवेदिका ने सेविका पद के लिए आवेदन किया 17 .12. 20 को औपबंधिक मेघा सूची बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कल्याणपुर के द्वारा प्रकाशित किया गया ऑनलाइन मेघा सूची प्रकाशित के उपरांत आवेदिका आईडी सेविका/0084330 ने आपत्ति पत्र महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली, निर्देशक आईसीडीएस पटना, डीपीओ आईसीडीएस समस्तीपुर ,डीएम समस्तीपुर ,आयुक्त दरभंगा, डीडीसी समस्तीपुर ,प्रधान सचिव पटना ,मुख्य सचिव पटना, सीडीपीओ कल्याणपुर, सभी पदाधिकारियों को ईमेल के द्वारा आपत्ति पत्र दिया गया डीपीओ समस्तीपुर ममता वर्मा ने जांच के आदेश दिए परंतु सीडीपीओ कल्याणपुर महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी सिंह पुनः जांच का कोरम पूरा कर आगे की कार्रवाई में लग गए कल्याणपुर सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका किसी आवेदिका के प्रभाव में आकर मैपिंग पंजी को सही नहीं किया और आम सभा कर दिया गया जबकि मैपिंग पनजी में सामान्य वर्ग 277 दर्शाया गया है जबकि वर्ष 2016 के मतदाता सूची में कुल मतदाता 674 है जिसमें 245 मतदाता सामान्य वर्ग में है मतदाता सूची में मतदाता में कुछ का कोई अता पता नहीं है और कुछ की मृत्यु हो चुकी है इन सभी व्यक्तियों का मैपइन पनजी में नाम अंकित है ऐसी स्थिति में नामापुर वार्ड संख्या 6 के मैपिंग पंजी पर सवाल खड़ा कर रहा है आवेदिका आईडी सेविका 08430 सभी संबंधित पदाधिकारियों को मैपिंग पंजी जांच करने की आवेदन किया परंतु किसी पदाधिकारी या उच्च अधिकारी के द्वारा मैपिंग पंजी सुधार नहीं कराया गया और बहाली की प्रक्रिया में आगे बढ़ गए दिनांक 28 .01.20 21 को आवेदिका आईडी सेविका 08430 समस्तीपुर जिला समाहर्ता को नामापुरआंगनवाड़ी केंद्र संख्या 24 मैपिंग पंजी की जांच की मांग की किरण कुमारी महिला प्रवेछीका के पद पर कल्याणपुर प्रखंड में पदस्थापित है और कितने आंगनवाड़ी केंद्र के अतिरिक्त प्रभार भी ले चुकी हैं नामापुर वार्ड नंबर 6 में महिला प्रवेछीका किरण कुमारी के द्वारा तैयार किया गया है उसमें वार्ड की कुल जनसंख्या 1555 बताया गया है वास्तविक मैं वार्ड नंबर 6 की कुल जनसंख्या 700 से ज्यादा नहीं हो सकती है पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या को बढ़ाकर 454 कर दिया गया जो कि गलत है और सामान्य वर्ग के जनसंख्या में हेराफेरी कर घटाकर 277 कर दिया गया जो मैपिंग पंजी वर्ग बहुलता बदलने में महिला पर्यवेक्षिका को आसानी हुआ और नामापुर आंगनवाड़ी सेविका नियुक्ति में वर्ग बाहुलता का सामान्य वर्ग से पिछड़ा वर्ग कर दिया गया

 

 

Related Articles

Back to top button