किसान मंच के पहल पर सैकड़ों एकर से जल जमाव से मुक्ति का मार्ग परास्त – धीरेन्द्र सिह  

किसान मंच के पहल पर सैकड़ों एकर से जल जमाव से मुक्ति का मार्ग परास्त – धीरेन्द्र सिह

 

जे टी न्यूज, खगड़िया:

जिले के हजारों एकर भूमि पर हर साल बाढ़ बाद जल जमाव से झुंझ ते रहते हैं किसान इससे स्थाई निदान के लिए किसान नेता, बिहार प्रदेश किसान मंच के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह टुडू जिलाधिकारी नवीन कुमार ने 19 नवंबर को जल जमा व क्षेत्रों का दौरा किया था l

किसान टुडू ने बताया कि, जिलाधिकारी के निर्देश पर जल संसाधन विभाग सूलीश निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने का दिया था l

किसान नेता टुडू ने जानकारी देते हुए कहा कि, अलौली प्रखंड के दाहमाँ खैरि खूँटाहा पंचायत के सूरज नगर के निकट के बी तटबंध के किलो मीटर 29.80 और 41.80 पर दो सूलीश ,जल द्वार का निर्माण के लिए प्रस्ताव कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल 2 अपने पत्रांक 1660 दिनाँक 21 / 11 / 2025 के द्वारा जिलाधिकारी सही विभाग के उच्च अधिकारियों को भेज दिया है l

किसान नेता टुडू ने यह भी बताया कि, सर्किल नंबर 1 के पै कांत में नया सूलीश का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा l जिससे पसराहा चौर,सतीश नगर सहित इस क्षेत्र में जल जामव से मुक्ति मिलेगी l

किसान नेता टुडू ने यह भी जान कारी दी है कि परवतता प्रखंड के कबेला से सियादत पूर अगवानी होते हुए माधव पूर बिशन पूर तक रिंग बांध का प्रस्ताव जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने किसान नेता टुडू के मांग पर जल संसाधन मंत्रालय एवं राज्य सरकार को भेज दिया है l

किसान नेता टुडू ने कहा कि इस सभी के निर्माण से जिले में जल जमाव. किसानों आम जनता को मुक्ति मिलेगी l

किसान नेता टुडू ने नव निर्वाचित विधायक बबलू मंडल और बाबु लाल सौर्य से अपील किया है कि इस लोक हित में मुद्दे को संज्ञान में लेकर गंभीर पहल करें

नहीं तो किसान मंच जल क्रांति शुरू करेगा l

Related Articles

Back to top button