अनियमितता की खबर प्रकाशित होने के बाद बुधवार को डीडीसी अभिषेक पलासिया जांच करने पहुंचे

अनियमितता की खबर प्रकाशित होने के बाद बुधवार को डीडीसी अभिषेक पलासिया जांच करने पहुंचे

जे टी न्यूज, खगड़िया, परबत्ता: प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत स्थित आँगनबाड़ी केंद्र संख्या 247 में बड़ा अनियमितता की खबर प्रकाशित होने के बाद बुधवार को डीडीसी अभिषेक पलासिया जांच करने पहुंचे।उन्होने बताया कि जांच के दौरान से पाया गया सेविका ने आंगनबाड़ी केंद्र को अपना रहने का आशायिना बना ली थी।सेविका से कहा गया है कि जल्द से उक्त जगह को खाली कर दे ताकि आंगनबाड़ी केंद्र सुचारू रूप से चले।स्पष्टीकरण पूछा गया है।

स्पष्टीकरणका जबाव आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।बताते चले कि 16 नवंबर को विधानसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के बाद जब विभागीय कर्मचारी केंद्र के जीर्णोद्धार कार्य के लिए स्थल पर पहुंचे, तो सेविका रूबी कुमारी ने यह कहते हुए मरम्मत कराने से मना कर दिया कि भवन उनकी निजी जमीन पर बना है, इसलिए इसकी मरम्मत सरकारी राशि से नहीं होगी। मामले की शिकायत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) को की गई, जिन्होंने सेविका से कई बार स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन सेविका द्वारा न तो कोई जवाब दिया गया था और न ही सरकारी निर्देशों का पालन किया।

Related Articles

Back to top button