खेलकूद प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्रों की निखरती छुपी प्रतिभा : विधायक डॉ संजीव
खेलकूद प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्रों की निखरती छुपी प्रतिभा : विधायक डॉ संजीव
जे टी न्यूज, खगड़िया: आज परबत्ता विधायक डॉ ने अपने परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के
खीराडीह ग्राम में प्रद्युम्न ड्रीमनेस्ट स्कूल का उद्घाटन फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया और स्कूल के प्रोपराइटर को शुभकामनाएं प्रेषित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिया मौके पर विधायक ने वहां कहा कि शिक्षा से परिवर्तन लाया जा सकता है
अज्ञानता रूपी अंधकार को मिटाने के लिए ज्ञान रूपी प्रकाश का होना नितांत आवश्यक है ऐसे शैक्षणिक संस्थान ग्रामीण परिवेश के बच्चों को शिक्षित करने बेहद कारगर साबित होगा शिक्षा का महत्व इस बात से समझा जा सकता है लोग पेट कटाकर भी अपने बच्चे को पढ़ना चाहते हैं और उसे शिक्षित बना कर डॉ, अभियंता या अन्य पद पर देखना चाहते हैं। उसके बाद गोगरी प्रखंड के देवठा पंचायत में फुटबॉल मैच का टूर्नामेट का फाइनल मैच का उद्घाटन और खिलाड़ी से हाथ मिलाकर हौसल अफजाई किया परबत्ता विधायक डॉ संजीव ने किया . इस अवसर पर विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए सरकार तत्पर है. इस खेल के माध्यम से भी खिलाड़ी अपना करियर बना सकते हैं. उन्होंने पढ़ाई के साथ खेल के प्रति भी युवाओं को रुचि रखने की बात कही. खेल में हार-जीत लगी रहती है उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने व अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामना दी।
और उन्होंने अपने द्वारा किए गए विकास कार्य को भी गिनाया और कहा कि पहले ये देवठा और पैकांत पंचायत टापू था अब इतना विकास करवाया हूं पहले के दिन को याद करिए जब दूसरे विधान सभा में थे और विधायक जानकारी देते हुए कहा कि बदला नगरपारा बांध पर एक अतिरिक्त सुलिश गेट बनाने का प्रस्ताव 4भेज दिया गया है जो 9 करोड़ की लगात से बनेगा और आपके यहां जो जलजमाव की समस्या होती है बनने के बाद होगा और वही विधायक देवठा में मार्च 5में स्टेडियम बनाने की घोषणा की वहीं हज़ारों की संख्या में लोगों ताली बजाकर जोरदार स्वागत किया और विधायक के कार्यों की सराहना की हम मांगते है उसी से जो दे देते हैं खुशी से विधायक को सबने आने चुनाव में खुल कर मदद करने की बात कही वही मौके पर जेडीयू राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष मणिभूषण राय, सौढ उत्तरी मुखिया प्रतिनिधी उमेश सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, जिला बीस सूत्री सदस्य ध्रुव शर्मा गौतम पोद्दार , भाजपा नेता लाल रतन सिंह, अजमत आलम देवथा मुखिया आलोक कुमार, अरुण शर्मा, मधुकर कुमार , अनिल यादव , राहुल मुखिया, रंधीर शर्मा, हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।