बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस पर माल्यार्पन किया गया

बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस पर माल्यार्पन किया गया


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : अनुमंडल परिसर समस्तीपुर स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उद्घाटनकर्ता श्री रोशन कुशवाहा (जिला पदाधिकारी समस्तीपुर), श्री ज्ञान प्रकाश (नगर आयुक्त नगर निगम समस्तीपुर), श्री दिलिप कुमार (अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर), अध्यक्ष श्री भुपनेश्वर राम जिला अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी/पदाधिकारी, संघ जिला शाखा-समस्तीपुर के द्वारा माल्यार्पन किया गया। श्री राम ने संपूर्ण देशवासियो एवं जिला वासीयो को बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 69 वां महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाऐ दी और कहा कि भारत के संविधान निर्माता डॉ० भीमराव अम्बेड़कर, भारत के ही नही, पुरे दुनिया को अध्यन किये और उन्होने देखा की मानव का जीवन स्तर एक जैसा नही है। की जात-पात, कही क्षेत्रवाद, कही धर्मवाद से लोग प्रभावित है। जिस कारण भारत देश सहित दुनिया के सभी देशों में बसे लोग कही 100 पॉइंट दुनिया से आगे है, तो उसी जगह आर्थिक रूप से ० पॉइंटसे पिछड़े हुऐ है। जो व्यकित ० पॉइंट से पिछड़े हुऐ है। उनको किस रूप में आगे किया जाय। इस कड़ी में लोगों को सलाह दी की शिक्षित हो, संगठित हो, और संघर्ष करो। यह भी उन्होने ही काहों कि शिक्षा वो शेरनी का दुध है, जो पियेगा सो दहारेगा। हम और हमारा समाज शिक्षा से ही आगे बढ़ सकता है। इस अवसर पर श्री नरेश रजक (जिला सचिव), श्री डॉ० पवन कुमार पासवान (उपाध्यक्ष), श्री विरेन्द्र रजक (कार्यालय सचिव), श्री राजेश्वर राम (पूर्व जिला सचिव), राजेन्द्र मेहता जिला कोषाध्यक्ष, चन्दन कुमार (अधिवक्ता), श्री कैलास रजक, श्री लक्ष्मण राम (ऐ०ओ०), श्री अरविन्द्र कुमार राम, श्री जवाहर लाल राम, श्री दिलिप राम, श्री कृष्ण कुमार पासवान, श्री लाल बाबू राम (उपाध्यक्ष), श्री बीरेन्द्र राम, श्री अशोक राम, श्री प्रकाश चन्द्र भारती, श्री हरे कृष्ण रजक, श्री जगदीश राम, श्रीमती मीना देवी, श्री अरविन्द्र कुमार राम, श्री राम नरेश पासवान, श्री योगेन्द्र बैठा, श्री सुन्देश्वर दास, श्री दिलीप कुमार, श्री प्रमोद कुमार, श्री संजय कुमार, श्री शम्मू राम, श्री अभय कु० पासवान, श्री मेघु राम श्री धर्मेन्द्र कुमार, श्री नरेश कुमार, श्री रंजीत कुमार राम, मो० जिलानी, एखलाकुर रहमान सिद्धिकी, अंकिता कुमारी, कामनी कुमारी, नंदनी कुमारी, सुरज कुमार, सुजित कुमार, नेहा कुमारी, सावन कुमार, रवी कुमार, आदि काफि संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button