सुशासन बाबू की सरकार में निर्मित रैन- बसेरा हकीमों के फाइल में सिमट कर रह गया

सुशासन बाबू की सरकार में निर्मित रैन- बसेरा हकीमों के फाइल में सिमट कर रह गया

जेटी न्यूज

 

मधुबनी::-मधुबनी नगर परिषद की फाइल में तो रैन बसेरा चालू है, लेकिन धरातल पर यह बंद पड़ा है। इसकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं है। मधुबनी नगर परिषद प्रशासन की कार्यशैली का अंदाजा नवनिर्मित रैन बसेरा की वर्तमान स्थिति से स्पष्ट हो जाता है। रैन बसेरा का विधिवत उद्धाटन करीब नौ माह से अधर में लटका है।नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव सह उप निदेशक की ओर से रैन बसेरा का संचालन 15 दिसंबर 2019 तक शुरू कर देने का निर्देश दिया गया था, नगर परिषद कार्यालय से सटे 49.33 लाख रुपये की लागत वाले रैन बसेरा का निर्माण नौ मार्च 2016 को शुरू किया था लेकिन निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा कर लेना था, मगर, तीन वर्ष से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका।इसके उद्घाटन के लिए अब तक तय तिथि तीन बार टाली गई है।राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत निर्माणाधीन 50 बेड वाले रैन बसेरा में ताला लगे रहने से नगर परिषद प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। रैन बसेरा का विधिवत उद्धाटन के बगैर मार्च 2020 में लॉकडाउन के बाद राज्य के बाहर से पहुंचे मजदूरों को इसमें ठहराया गया था। मजदूरों को करीब एक माह ठहरने के बाद उनके चले जाने के बाद से ही रैन बसेरा में ताला लटका है, बहरहाल, इसके जरूरतमंदों को रैन बसेरा के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।बेड, चादर सहित अन्य सामान की खरीदारी में भी लूट मची हुई है।

मधुबनी नगर परिषद के कार्यालय से सटे रैन बसेरा के निर्माण और इसमें रहने वालों के लिए बेड, चादर सहित अन्य सामान की खरीदारी में भी लूट की बात सामने आई है।इसके उद्घाटन की तिथि बढ़ते रहने के पीछे यह गोरखधंधा भी वजह बताई जा रही है। लगातार मांग के बाद भी निर्माण कार्य में अनियमितता पर कार्यपालक पदाधिकारी के स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, इस मामले को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में भी रखा गया था।मधुबनी नगर परिषद के सिटी मैनेजर नीरज कुमार ने बताया कि फाइल में रैन बसेरा का संचालन शुरू कर दिया गया है, जबकि नगर परिषद की मुख्य पार्षद सुनैना देवी ने बताया कि रैन बसेरा का विधिवत उद्धाटन नहीं हो सका है, इसका संचालन भी नहीं किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button