आशा सेवा संस्थान के सहयोग से दिव्यांगजनों के बीच किया गया प्रमाण पत्र वितरण

आशा सेवा संस्थान के सहयोग से दिव्यांगजनों के बीच किया गया प्रमाण पत्र वितरण


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : एटोस प्रयास फाउंडेशन एवं श्री विश्वामित्र शिक्षण समिति द्वारा आशा सेवा संस्थान के सहयोग से दिव्यांगजनों के बीच किया गया प्रमाण पत्र वितरण। एटोस प्रयास फाउंडेशन एवं श्री विश्वामित्र शिक्षण समिति के तत्वावधान में आशा सेवा संस्थान द्वारा कराए
गए ऑनलाइन प्रशिक्षण के समापन पर सफल प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन महंथ नारायण दास महाविद्यालय चंदौली उजियारपुर के सभागार में किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री दुर्गा प्रसाद सिंह ने भाग लिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की इस प्रकार का रोजगार परक प्रशिक्षण दिव्यांगजनों के लिए वरदान है।इस प्रकार का प्रशिक्षण हमेशा होता रहे तो ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया रामसागर महतो ने किया।

 

आयोजक संस्था के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कहा की तीन महीने तक चले दिव्यांगजनों के प्रशिक्षण में उन्हें रिटेल सेल्स एसोसिएट के साथ साथ विभिन्न प्रकार के जीवन कौशल के बारे में भी जानकारी दी गई ।सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के बाद विभिन्न कंपनियों में जॉब भी दिया गया।मौके पर सेवानिवृत प्रधानाध्यापक श्री कमला कांत ठाकुर ,समाज सेवी ललन प्रसाद सिंह,समाज सेवी नंदू बाबू ने अपने विचार व्यक्त किए।आगत अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन मोदी सेवा संस्थान के सचिव यशवंत कुमार चौधरी ने किया।

 

Related Articles

Back to top button