मतदाता सूची संक्षिप्त पुननिरीक्षण की बैठक हर हाल में जुड़ना चाहिए

मतदाता सूची संक्षिप्त पुननिरीक्षण की बैठक हर हाल में जुड़ना चाहिए

जे टी न्यूज़, जयनगर :

मतदाता पुन निरीक्षण को लेकर कभी बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों के साथ स्थानीय टीपीसी भवन में एसडीओ वीरेंद्र कुमार ने बैठक का मुख्य उद्देश्य विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण है। हम सभी की कोशिश रहने चाहिए कि हर हाल में नए मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ना चाहिए एवं खासकर इसमें लिंग अनुपात का विशेष ध्यान रखना है। नए एवं युवा महिला वोटर का नाम हर हाल में जुड़ना चाहिए।मृत्यु व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हटाने, प्रपत्र 9, 10 ,11 को भरने, । प्रपत्र 6 में केवल नये मतदाताओं का पंजीकरण किया जाएगा। प्रपत्र 7 के द्वारा अन्य कार्य पूर्ववत हैं। प्रपत्र 8 में व्यापक संसोधन की गई है। नये मतदाताओं का नाम अधिक से अधिक मतदाता सूची में शामिल करनेे पर बल दिया । एसडीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया की जयनगर अनुमंडल कार्यालय के पास ईवीएम वेयर डेमोंस्ट्रेशन केंद्र की स्थापना किया गया है आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुऐ इस केंद्र की स्थापना की गई है, इसका कार्य मतदाताओं को जागरुक करते हुए ईवीएम को परिचित करते हुए इसके उपयोग की जानकारी देना है। यह केंद्र लोकसभा चुनाव से पहले तक चालू रहकर क्षेत्र के मतदाताओं को ईवीएम के जानकारी प्रयोग एवं उनके अधिकारों की जानकारी देगा इसके लिए पूरे क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार अभियान चलाया जा रहा है।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button