साईबर ठगी के मामले में तीन युवक को ग्रामीणों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले

साईबर ठगी के मामले में तीन युवक को ग्रामीणों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले

जेटी न्यूज


वीरपुर बेगूसराय

वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में शक्रिय साईबर अपराधी को ग्रामीणों ने उस वक्त दबोच लिया जब वीरपुर बाजार स्थित मजार कॉम्पलेक्स में जय माता दी मोबाइल कम्युनिकेशन के नाम से चला रहे प्रतिष्ठान के संचालक फजिलपुर निवाशी कृष्ण देव राय के पुत्र अमित कुमार राय के दुकान पर पहुंचे उक्त दुकानदार ने उसको पहुँचते ही साईबर अपराधी को पहचान कर ली क्योंकि विगत चार अगस्त को उनके दुकान में मोबाइल खरीदा था जिसका फर्जी तरीके ऑनलाईन भुगतान कर चला गया।जब अकाउंट की जाँच की तो पता चला पैसा नहीं आया है।इतना ही नहीं मार्केट के जयसवाल हार्डवेयर जिसका प्रोप्राइटर अमित कुमार ने बताया कि मेरे दुकान से भी समान खरीदकर ठगी करने का प्रयास किया वहीं सुधा दुकानदार चुन चुन कुमार ने भी बताया कि मुझे भी 1750 रुपए की ठगी कर लिया था।जबकि पान दुकानदार अनिल कुमार ने बताया कि मेरे भी दुकान पर 192 रुपए की ठगी कर लिया था।

इन सभी छोटे बड़े दुकानदारों से फर्जी तरीके से साईबर धोखाधड़ी करने का आरोप जिन युवकों के ऊपर लगा है उनकी पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा निवाशी सुनील सिंह के पुत्र सोनू कुमार,विजय शंकर सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार तथा भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के निवाशी अनिल कुमार तिवारी के पुत्र आशुतोष कुमार के रूप में की गई है।जिसको मार्केट के दुकानदारों ने पहले जमकर धुनाई की बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।इस संबंध वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त घटना को लेकर सभी युवक को जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button