फुलपरास में पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन

जेटी न्यूज मधुबनी

मधुबनी पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि गठित टीम द्वारा मिले सूचनानूसार फुलपरास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर फुलपरास पुरवारी टोला ,योगेंद्र यादव उर्फ जोगिन यादव के घर छापेमारी की गई छापेमारी के क्रम में उसके घर से अवैध हथियार बनाने की मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ जिसमें कई निर्मित अर्ध निर्मित हथियार तथा हथियार बनाने के प्रयोग में आने वाले बहुत सारी सामग्रियां भी बरामद हुई मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार की गई है।

एक अभियुक्त फरार होने में सफल हो गया इस संबंध में फुलपरास थाना में कांड दर्ज करते हुए न्यायिक प्रक्रिया कर जयवंश कुमार यादव, गुड्डू कुमार यादव, टूटू कुमार यादव ,सभी गिरफ्तार अभियुक्तों न्यायालय प्रतिक्रिया कर जेल भेजा गया है इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि छापेमारी में बरामद सामान एक नाली बंदूक एक पीस, दोनाली बंदूक 2 पीस ,देसी कट्टा एक पीस, रेती आठ पीस हथौड़ी तीन पीस छेनी चार पीस
पेचकस चार पीस पिलास एक पीस ड्रिल बिट आठ पीस स्पेरिंग तीन पीस सरेस कागज दो पीस
सुम्भा चार पीस तलवार एक पीस

आरी ब्लेड एक पीस भाईस एक पीस बरामद किया गया है उन्होंने बताया कि इस छापेमारी टीम मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फुलपरास प्रभात कुमार शर्मा, आलोक कुमार प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक सह थाना अध्यक्ष फुलपरास सुनील कुमार झा, थाना अध्यक्ष नरहिया ओपी राजुकुमार, फुलपरास थाना के मोहम्मद नूर आलम खां ,बलवंत कुमार, मनोज कुमार, समेत सशस्त्र बल के साथ इस छापेमारी में मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button