समस्तीपुर रेल मंडल के सीतामढ़ी – रक्सौल रेलखण्ड पर ढ़ेंग स्टेशन स्थित माल गोदाम को माल यातायात हेतु खोला गया

समस्तीपुर रेल मंडल के सीतामढ़ी – रक्सौल रेलखण्ड पर ढ़ेंग स्टेशन स्थित माल गोदाम को माल यातायात हेतु खोला गया
जे टी न्यूज़, समस्तीपुर

 

समस्तीपुर मंडल के सीतामढ़ी – रक्सौल रेलखण्ड पर ढ़ेंग रेलवे स्टेशन को माल यातायात के लिए खोल दिया गया है। इस स्टेशन पर लगभग 14 करोड़ की लागत से दोहरी लाईन एवं दोहरे वार्फ युक्त माल गोदाम विकसित किया गया है। इस माल गोदाम के प्रारंभ हो जाने पर सीतामढ़ी, चम्पारण आदि क्षेत्र के व्यापारियों को अपना माल विभिन्न स्थानों से मँगवाने में सुविधा मिलेगी तथा इस माल गोदाम का लाभ नेपाल के तराई क्षेत्र के व्यापारीगण भी ले सकते हैं। विदित हो कि रेल मार्ग से माल की ढ़ुलाई सड़क मार्ग की अपेक्षा कम लागत में होता है तथा यह परेषणों को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने का एक सुरक्षित माध्यम भी है। समस्तीपुर मंडल सड़क मार्ग से ढ़ोये जा रहे सामानों को रेल मार्ग की आकर्षित करने हेतु प्रतिबद्ध है तथा इसी उददेशय से नये-नये माल गोदाम खोले जा रहे हैं तथा इन माल गोदामों पर सभी मूलभूत सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज ढ़ेंग स्टेशन पर आये हुए प्रथम मालगाड़ी से अनलोडिंग चल रही है। आगामी दिनों में इस मालगोदाम पर और रेकों के आने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button