विशेष परिचर्चा “मानसिक स्वास्थ्य: एक वैश्विक मानवाधिकार” नामक विषय पर आयोजित

विशेष परिचर्चा “मानसिक स्वास्थ्य: एक वैश्विक मानवाधिकार” नामक विषय पर आयोजित


जे टी न्यूज़, दरभंगा : विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में एक विशेष परिचर्चा “मानसिक स्वास्थ्य: एक वैश्विक मानवाधिकार” नामक विषय पर आयोजित हुआ। विभागाध्यक्ष प्रो० अनीस अहमद ने मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न आयामों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा मानसिक स्वास्थ्य को मानवाधिकार की बुनियादी अवधारणा का आधार बतलाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ आभा रानी सिन्हा ने वर्तमान समय में मानसिक स्वास्थ्य की जरूरत पर चर्चा की और इससे जुड़े विभिन्न सामाजिक स्टिग्मा पर विस्तार से जानकारी दी। विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ मोo ज्या हैदर ने वर्तमान दौर में युवाओं में बढ़ रहे मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं पर प्रकाश डाला और इनसे बचाव के उपायों पर चर्चा की। श्री अमृत कुमार झा ने कोविड-19 और उसके बाद मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक श्री संतोष कुमार ने छात्रों से समाज में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में विभाग के छात्रों चंदन आर्या, सीमा कुमारी, नुजहत प्रवीण, सुमामा तथा अवंतिका कुमारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा दर्जनों छात्रों ने मानसिक स्वास्थ्य थीम पर पोस्टर प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री रजनीश कुमार ने किया और अंत में विभाग के श्री संतोष कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button