डीएसपी ने किया लदनियां थाने का निरीक्षण

डीएसपी ने किया लदनियां थाने का निरीक्षण

जेटीन्यूज/मधुबनी


जयनगर के डीएसपी विप्लव कुमार ने थाने का निरीक्षण शुक्रवार को किया। डीएसपी श्री कुमार ने थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की मौजूदगी में हाजत पंजी, गिरफ्तारी पंजी, निरीक्षण पंजी, अल्फाबेटिकल इंडेक्स,चौकीदार पंजी, एमओ इंडेक्स, अपराध-निदेशिका, फिरौती हेतु अपहरण पंजी, गिरोह पंजी, गुंडा, लूट पंजी, डकैती पंजी व फिरारी पंजी समेत कई पंजियों का क्रमवार अवलोकन किया और थानाध्यक्ष को कई दिशा-निर्देश दिए। वारंटियों की धरपकड़ में तेजी के साथ नियमित होनी चाहिए।आपराधिक मामलों का अनुसंधान कर त्वरित गति से उसका निष्पादन करें, जिससे एक भी मामला लम्बित नहीं रहने पावे। गश्ती में किसी प्रकार की ढील पर चेतावनी दी। किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।दिवा व रात्रि गश्ती समय से करें। आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए नियमित रूप से वाहन जांच अभियान भी चलाये। इसके साथ ही कई अन्य जरूरी दिशा-निर्देश थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को दिए गए। डीएसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी शराबबंदी अभियान पर ग्रामीण पुलिस को विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में पैनी नजर रखने व वैसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मौके पर प्रशिक्षु एसआई सचिन कुमार के साथ अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button