मसलिया में वज्रपात के सम्पर्क में आने से दो की मौत तीन मूर्छीत

सवांददाता/मसलिया
– मसलिया प्रखण्ड में बृहस्पति वार का दिन अभिशाप साबित हुआ।गुरुवार शाम को हुए बारिश और वज्रपात ने ऐसा कहर ढाया की इस मनहूस दिन ने दो परिवार को उजाड़ दिया।साँपचेला पंचायत अन्तर्गत भेलादहा और जामबाद के वज्रपात से दो की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक भेलादहा गाँव के निवासी विनय हँसदा पानी आते देख अपने मवेशियों को घर ला रहे थे उसके हाथ में लोहे का छाता था तभी अचानक बिजली चमकी और वह सड़क पर गिर गया और मौके पर ही मौत हो गया। मृतक अपने पीछे दस साल का बेटा अर्जुन हँसदा और पत्नी रीना देवी को छोड़ गया है। वहीं दूसरी घटना सापचला पंचायत के ही जामबाद के हरिजन टोला का है।जानकारी के अनुसार पावन महरा कि चौदह वर्षीय बेटी बेबी कुमारी आकाशीय बिजली का शिकार हो गई है।

बेबी कुमारी कि माँ बताती है कि वह पास में ही मैदान से बिजली चमकने के डर से भाग कर घर आ रही थी तभी उसके उपर वज्रपात गिरा और वह गिर गई। बेबी कुमारी की माँ ने बताया कि उसके पैर में भी झटका लगा। आनन फानन मे उसे उठा कर लाया गया और उपचार के लिए 108 ऐम्बुलेंस सेवा से मसलिया अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने बेबी कुमारी को मृत घोषित कर दिया।घटना महज घर से सौ मीटर दूरी पर घटा। वहीं पंचायत के पाथराबाद गाँव में सतीश मुर्मू के घर में उसकी छब्बीस वर्षीय पत्नी जियामुनी हेम्ब्रम और दो बेटी तेरह वर्षीय मनीषा मुर्मू और आठ वर्षीय सोनाली मुर्मू वज्रपात का झटका लगने से बेहोश हो गई थी। सभी को पास के डॉक्टर से उपचार कराने के बाद होश में आई। दोनों शव को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है। दोनों ही परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है ।वहीं दोनों गाँव के आस पास के लोग सदमें में है।

Related Articles

Back to top button