समस्तीपुर शहर के स्टेशन रोड स्थित पालीवाल ड्रग एजेंसी में कल रात हुई डकैती

🔊 Listen This News   समस्तीपुर शहर के स्टेशन रोड स्थित पालीवाल ड्रग एजेंसी में कल रात हुई डकैती की घटना पर राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने गहरी नाराजगी जताते हुए इसकी तीव्र निंदा की है l उन्होंने कहा की जिला में अपराध का ग्राफ बेहद तेजी से बढ़ रहा है। समस्तीपुर जिला सहित […]

Loading

 

समस्तीपुर शहर के स्टेशन रोड स्थित पालीवाल ड्रग एजेंसी में कल रात हुई डकैती की घटना पर राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने गहरी नाराजगी जताते हुए इसकी तीव्र निंदा की है l

उन्होंने कहा की जिला में अपराध का ग्राफ बेहद तेजी से बढ़ रहा है। समस्तीपुर जिला सहित सम्पूर्ण बिहार में अपराधियों व माफ़िया का बोलबाला है। जिला की स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। लोग असुरक्षित हो गए है l हत्या ,लूट जैसी वारदात तेज़ी से बढ़ने लगी है। अपराधी बेख़ौफ़ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है l जिला में अपराध के बढे ग्राफ पर अंकुश लगाने में सरकार विफल साबित हुई है।

राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि ताबड़तोड़ हो रही अपराधिक घटनाओं को सुन जिलेवासियों में दहशत का माहौल बन गया है l आमजन अपने आपको असुरक्षित समझने लगे है l

राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने ज़िले में बदहाल कानून व्यवस्था को सुचारु करने, लूटे सामान व पैसा को बरामद करने , पीड़ित परिजनों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने तथा अपराधियों को अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग जिला प्रशासन से की है l

राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला में बेहद तेजी से बढ़ते हुए अपराधिक घटनाओ के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा चरणबद्ध आंदोलनों की शंखनाद की जाएगी l

Loading