बिजली विभाग ने कररिया वार्ड नंबर 3 का ट्रांसफर को किया बंद

बिजली विभाग ने कररिया वार्ड नंबर 3 का ट्रांसफर को किया बंद

जेटी न्यूज

कोटवा: (पूर्वी चम्पारण )-कोटवा थाना क्षेत्र के कररिया पंचायत के जागीर कररिया वार्ड नंबर 3 में स्थापित ट्रांसफार्मर को बिजली विभाग ने बंद कर दिया है ,विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर पर बैनर लगाकर बिजली तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। उक्त ट्रांसफर पर विभाग द्वारा बैनर टांग दिया गया है। कनीय अभियंता कोटवा अमित कुमार ने बताया कि इस ट्रांसफर से जुड़े अधिकांश उपभोक्ता द्वारा बिजली बिल नही जमा किया जा रहा है।

आगे बताया कि वितीय वर्ष 2021-22 में जिस उपभोक्ताओं द्वारा बकाया बिल जमा नही किया गया है वह के ट्रांसफार्मर बंद किया जाएगा ,यदि एक सप्ताह के अंदर उपभोक्ता अपना बिजली बिल नही जमा करायेंगे तो उस ट्रांसफर की स्थायी रूप से बंद कर दिया जायेगा।

हर माह बिल जमा कराए साथ ही खराब मीटर या बिना मीटर के बिजली जलाने वालो पर प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी। बिजली बिल एमआरसी या कार्यालय के माध्यम से जमा कराया जा सकता है। मौके पर एसडीओ विकास कुमार जूनियर लाइन मैन तारकेश्वर कुमार ,सुपरवाइजर नीरज कुमार , मानव बल अनिल कुमार ,उमेश यादव मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button