भूमि विवाद में घर पर चढ़ कर किया जानलेवा हमला, पति पत्नी, बच्ची घायल, अस्पताल में भर्ती

हमलावरों पर एफआईआर एवं आरोपी गिरफ्तार हो- पीड़ित शिव बालक केशरी

भूमि विवाद में घर पर चढ़ कर किया जानलेवा हमला, पति पत्नी, बच्ची घायल, अस्पताल में भर्ती

हमलावरों पर एफआईआर एवं आरोपी गिरफ्तार हो- पीड़ित शिव बालक केशरी

अंचल एवं थाना भूमाफिया को दे रहा संरक्षण, होगा आंदोलन- भाकपा माले

जे टी न्यूज, ताजपुर/समस्तीपुर:भूमि विवाद मामले को लेकर रविवार की शाम में पुरानी बाजार निवासी कथित प्रदीप साह सपरिवार ने शिव बालक केशरी के घर पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इसमें शिव बालक केशरी, पत्नी निर्मला केशरी एवं दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने सभी घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दियl


वहीं गंभीर रूप से घायल पीड़ित शिव बालक केशरी ने सदर अस्पताल में बताया कि पड़ोसी प्रदीप साह से जमीन का विवाद था। मैंने सीओ के यहां आवेदन देकर मापी के लिए अमीन बहाल कराया। दो दिन पूर्व मेरे पक्ष में मापी हुआ। इससे खैर खाये हुए प्रदीप साह सपरिवार हरबे-हथियार से लैश होकर हमला कर दिया। इसमें मुझे, मेरी पत्नी एवं दोनों बेटी को बुरी तरह पीटा गया। हमलोगों की हत्या हो जाती लेकिन कुछ राहगीर के द्वारा हो-हल्ला करने पर हमलावर भाग गये और उनलोगों ने हमें रेफरल अस्पताल भेज दिया जहां गंभीरावस्था को देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल भेज दिया। यहां हमलोग इलाजरत हैं।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता एवं आसिफ होदा ने घायलों से मिलकर हालचाल जाना। मौके पर माले नेता ने अंचल एवं थाना पर भूमाफिया एवं दबंगों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए घटना की जांच कर दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने, दोषी की गिरफ्तारी एवं सरकारी खर्च पर इलाज करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button