तीन दिवसीय वार्षिक एथेलेटिक खेलखुद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ खेल सिखाता है अनुशासन – एस के पिल्लई

तीन दिवसीय वार्षिक एथेलेटिक खेलखुद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ खेल सिखाता है अनुशासन – एस के पिल्लई

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : शहर के समस्तीपुर में अन्तर हाउस एथेलेटिक खेलखुद प्रतियोगिता के अवसर पर संत पॉल सेकेंडरी स्कूल बिरसिंगपुर के प्रांगण में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक अविनाश कुमार के द्वारा मशाल जलाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संत पॉल टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर रोली द्विवेदी,

अभिभावक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्राचार्य एस के पिल्लई ने बच्चों को बताया की हमें खेल के दौरान अनुशासन का बिशेष ख्याल रखना चाहिए।खेल मुख्य रूप से हमें अनुशासन का पाठ सिखलाता है। प्राचार्य डॉक्टर रोली द्विवेदी ने खेल के महत्व के बारे में बिस्तार से बताया।

अंत में प्राचार्य ने बताया की खेल बच्चो को परस्पर एक दूसरे को सहयोग करने की भावना को भी बढ़ावा देते है। खेल के प्रथम दिन ५०,१००,२०० मीटर रेस रस्सी कूद, हाई जम्प इत्यादि का आयोजन किया गया। बच्चो ने अनुशासन पूर्वक खेल में भाग लेते हुए खेल की मर्यादा को बनाये रखा।

Related Articles

Back to top button