“पटना का बदलता परिदृश्य” जे टी न्यूज़
“पटना का बदलता परिदृश्य”
जे टी न्यूज़

बदली बदली सी पटना की फिज़ा है
गोलघर है पुरातन इतिहास का गवाह,
तो दूसरी तरफ गंगा पर मरीन ड्राइव है
आज दिख रहा पटना पूरा हाई-फाई है।
चलने को नहीं मिल रही राह
न कार पार्किंग के लिए जगह
फ्लाइओवर्स से कोशिश जारी है
जाम से निपटने के प्रयास जारी है।
सीएनजी लोकल बस का भी सहारा लिया जा रहा है,
वायु, पानी व कोरे का हर समाधान ढूंढा जा रहा है,
जहाँ देखो, पोस्टर्स में विकास का गूंजन है,
दानापुर से पाटलिपुत्र तक हो गया रेल से मिलन है।
पटना राजधानी और सप्तक्रांति भी दानापुर रुकने लगी है
फिर भी, सड़के और फ्लाइओवर्स पर खूब जाम लगी है।
पोस्टर्स से धरातल पर भी विकास उतरेगा,
राज्य सरकार को केंद्रीय सरकार से आर्थिक सहयोग लगी है। पटना, एक बार फिर से इतिहास दोहराएगा,
सुपर ३० सा संस्थानों का जाल और नजर आएगा,
हर पटना वासी को एक संकल्प करना है,
पटना में रह कर के पटना को अपना समझना है।
हर किसी को स्वच्छता अपना कर
जग को एक सुंदर संदेश देना है
स्वच्छ पटना आप के स्वागत अड़ा है
हृदय तल से आँख बिछाए खड़ा है।
शैलेंद्र के आर विमल

