पटना में 11 दिसम्बर को प्रस्तावित आटो रिक्शा टेम्पू हड़ताल स्थगित

पटना में 11 दिसम्बर को प्रस्तावित आटो रिक्शा टेम्पू हड़ताल स्थगित


जे टी न्यूज़, पटना

पटना राजधानी में 9 दिसम्बर को दूध मार्केट में आटो चालक पर पनीर बिक्रेता एव फुटपाथ भेंडर के द्वारा पथराव करने वाले पर कानून सम्मत कार्यवाई से आटो संघ संतुष्ट है। साथ ही कोतवाली थानेदार ने समाजिक समझौते के लिए सभी पक्षों को समझाने के साथ ही आंशिक क्षतिपूर्ति का रास्ता भी निकाला। इस लिए जनहित में कल 11 दिसम्बर के प्रस्तावित हड़ताल स्थगित कर दिया गया है। आटो रिक्शा टेम्पू का परिचालन पूर्व की भांति सामान्य रूप से चलेगा।

साथ ही भविष्य में टकराव नही हो इसके लिए दूध मार्केट के प्रतिनिधि प्रमुख जितेंद्र यादव के साथ आटो चालक संघ पहल कर समस्या को सुलझाने का काम करेंगे। समीक्षा बैठक में आटो नेताओं में राज कुमार झा ,नवीन मिश्रा ,मुर्तजा अली, पप्पू यादव, रंजीत कुमार, देवेंद्र तिवारी, मनोज केसरी, सुनील कुमार, नवल किशोर यादव, जगन्नाथ झा, फेकन राम उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button