स्थानीय विधायक की अध्यक्षता में नगरवासियो की बैठक संपन्न
जे.टी.न्यूज़ , समस्तीपुर

आज गुरुवार को समस्तीपुर 12 पत्थर चौक के पास शहर के समाजसेवियों की एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन की अध्यक्षता में संपन्न हुई l बैठक में शहर में जलजमाव की समस्या , फसल क्षतिपूर्ति , नगर निगम क्षेत्र के चहुमुखी विकास तथा जनहित से जुड़े हुए कई मुद्दों पर चर्चा की गयी तथा इससे सम्बंधित एक ज्ञापन विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी समस्तीपुर को समर्पित किया l

05 सूत्री ज्ञापन —-

1. भुईधारा पंचवटी चौक के निकट से बड़े एच०पी के तीन/चार पंप सेट लगवा कर पानी जमुआरी नदी तक पहुंचाया जाए l जिसकी दूरी करीब 0.5 किलोमीटर है। उक्त स्थल पर पंप लगाने से आजाद चौक, B.Ed कॉलेज कॉलोनी, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, आर०एन०आर कॉलेज कॉलोनी, कृष्णापुरी और सोनवर्षा, आदर्श नगर आदि क्षेत्रों का जल निकासी आसानी से हो जाएगा और लोगों को काफी राहत मिल जाएगी l

2. नगर निगम समस्तीपुर क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी के दाएं तटबंध के भीतरी भाग में बसे गरीब जो नदी के पानी से तबाह हो चुके लोगों एवं अन्य बसावट जो जल-जमाव से पूरी तरह प्रभावित हैं l इन सबो के लिए सामुदायिक किचन (लक्ष्मी टॉकीज के निकट) बांध पर संचालित किया जाए ताकि गरीब लोग भूख से निजात पा सके l

3. नगर निगम क्षेत्र एवं अन्य ग्रामीण इलाकों में अतिवृष्टि के कारण हुए फसलों के नुकसान की भरपाई हेतु इसका सर्वेक्षण कर आवश्यक पहल किया जाय।

4. समस्तीपुर प्रखंड के छतौना एवं वाजिदपुर पंचायत जो बूढ़ी गंडक नदी के किनारे बसा हुआ है वहां नुकसान की भरपाई हेतु लोगों को हर वर्ष की भांति इस बार भी राहत उपलब्ध कराई जाय।

5.अतिवृष्टि के कारण समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में जल-जमाव के कारण कई प्रकार की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। खेतों में लगे सब्जी आदि के फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं। समस्तीपुर नगर निगम के बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध के भीतरी भाग धर्मपुर चीनी मिल मगरदही घाट, मुक्तिधाम नदी के पानी से तबाह हो चुके हैं उनके समक्ष भुखमरी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो चुकी है। इस ओर भी आवश्यक व अपेक्षित पहल किया जाय l

मौके पर नगर पार्षद विनोद गुप्ता , स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , मुखिया चन्दन कुमार , पैक्स अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , समाजसेवी शिवशंकर राय, प्रेम कुमार राय, विधा भूषण यादव , पप्पू यादव , वार्ड पार्षद प्रोफेसर जितेन्द्र प्रसाद ननकी, वार्ड पार्षद संजीव गुप्ता , वार्ड पार्षद संजय कुमार मुन्ना , पूर्व पार्षद अरुण प्रकाश , सुखदेव सहनी, सुनील पासवान , मुखिया मनोज चौधरी , प्रमोद पंडित , सदन प्रसाद ठाकुर , सुरेश कुमार , अशोक प्रसाद , चन्द्रिका प्रसाद सिंह , राजू राय, राजीव कुमार उर्फ गुड्डू सिंह , आमोद भूषण , विजय गौड़ , रामबाबू राय, मोहन मुकुल , अनिल कुमार , अनिल अल्ला आदि मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button