यूट्यूब पत्रकारिता पर संवाद
यूट्यूब पत्रकारिता पर संवाद

जे टी न्यूज़, पटना : पुस्तक मेला में आज यूट्यूब पत्रकारिता पर बातचीत आयोजित की गई.कायुक्रम में प्रियदर्शन शर्मा और शशांक पांडेय ने भाग लिया . सुप्रसिद्ध यूट्यूब पत्रकार प्रियदर्शन ने कहा की आज यूट्यूब चैनल जनता के मुद्दे को उठा रहे है और जनता की आवाज बन रहे है. आज के दौर में पत्रकारिता के कई सारे संस्थान खुल रहे है.जो लोग वास्तव में काम कर रहे है वे विश्वसनीयता को बना रहे है. जनता से जुड़े मुद्दों को उठाकर हम डिजिटल वाले देशवासियों का भरोसा जीत रहे है. शशांक पांडेय ने कहा की यूट्यूब पत्रकारिता का सबसे बड़ा चैलेंज है अपडेट रहना और जानता की पसंद . अभी एक खबर बुलडोजर की चल रही है लेकिन जब बुलडोजर पर स्टोरी की गई तो बुलडोजर की सच्चाई पता चली.आज के समय में खबरों का फैक्ट चेक बहुत जरुरी है. डिजिटल दुनिया के पत्रकार को आज के समय में गंभीरता के साथ काम करने की जरूरतें है अम्बिका और मुग्धा ने कार्यक्रम का संचालन लिया .

