पश्चिम चम्पारण में बीज और बिजली विधेयक को जलाया गया
पश्चिम चम्पारण में बीज और बिजली विधेयक को जलाया गया

जे टी न्यूज़, बेतिया : संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आज राष्ट्रव्यापी आह्वान पर पश्चिम चंपारण जिले के अनेक प्रखंडों में बीज विधेयक 2025 , बिजली विधेयक 2025 तथा 4 श्रम संहिता को वापस लेने के लिए प्रधानमंत्री का पुतला और विधेयक की प्रतियां जलाई गई। यह कार्यक्रम चनपटिया प्रखण्ड , योगापट्टी प्रखण्ड ,बेतिया जिला मुख्यालय , छरदवाली तथा छोटा गोपालपुर आदि जगहों पर किया गया। इस कार्यक्रम में सीटू के जिला सचिव शंकर कुमार राव, किसान सभा के योगापट्टी के मनोज कुशवाहा, राजीव कुमार,नागेंद्र पासवान , रामबड़ाई पासवान आदि के नेतृत्व में किया गया।

