चुनावी परिवादों से संबंधित जदयू जांच समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन

चुनावी परिवादों से संबंधित जदयू जांच समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन

जे टी न्यूज, पटना: चुनावी परिवादों की समीक्षा हेतु जदयू द्वारा गठित जांच समिति की बैठक मंगलवार को प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित की गई। बैठक में समिति के संयोजक, पूर्व सांसद एवं अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, समिति के सदस्य मुख्य प्रवक्ता सह माननीय विधानपार्षद श्री नीरज कुमार तथा मुख्यालय प्रभारी श्री अनिल कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी एवं एनडीए उम्मीदवारों के खिलाफ गठबंधन-विरोधी गतिविधियों से संबंधित प्राप्त नए परिवादों पर क्रमवार विचार-विमर्श किया।

बैठक के दौरान प्रत्येक शिकायत की सम्यक् पड़ताल, क्षेत्रीय स्रोतों से प्राप्त रिपोर्टों का सत्यापन तथा उपलब्ध तथ्यों का वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन जांच समिति द्वारा किया गया। समिति ने सभी मामलों की गंभीरता से समीक्षा करते हुए आगे की प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु सुझाव भी प्रदान किए।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री वासुदेव कुशवाहा भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button