खूंटी जिला किसान सभा द्वारा रोनहे,हुसीर ,तोरपा सहित ने दर्जनों गांवों में किसान विरोधी बीज विधेयक और बिजली विधेयक 2025 की प्रतियां जलाई

खूंटी जिला किसान सभा द्वारा रोनहे,हुसीर ,तोरपा सहित ने दर्जनों गांवों में किसान विरोधी बीज विधेयक और बिजली विधेयक 2025 की प्रतियां जलाई

 

झारखंड सहित देशभर में किसान विरोधी बीज विधेयक और बिजली विधेयक के खिलाफ है किसान – प्रदीप गुड़िया

जे टी न्यूज, झारखंड:

झारखंड राज्य किसान सभा के राज्य व्यापी आव्हान खूंटी जिला कुमंग किसान सभा द्वारा रोनहे, ततौली ,हुसीर,गोपला,कुमंग गांवों गांवों में किसान विरोधी बीज विधेयक और बिजली विधेयक की प्रतियां जलाई गई। किसान विरोधी बिज और बिजली विधेयक वापस लो,बिज और बिजली कारपोरेट के हवाले नहीं चलेगा, मोदी सरकार हाय हाय, आदि नारे लग रहे थे। मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए झारखंड राज्य किसान कौंसिल सदस्य प्रदीप गुड़िया ने कहा किसान विरोधी बीज विधेयक और बिजली विधेयक का झारखंड सहित देशभर में तीखा विरोध होगा, मोदी सरकार द्वारा ये दोनों विधेयक कृषि क्षेत्र को कारपोरेट कंपनियों के हाथों सौंपने की तैयारी है, इसी तरह 20214 में किसान विरोधी भूमि अध्यादेश,2020 में तीन कृषि काला कानून कारपोरेट के हितों के लिए लाया गया लेकिन देशव्यापी किसान आन्दोलन के कारण रद्द करना पड़ा, पुनः मोदी सरकार द्वारा बीज विधेयक और बिजली विधेयक किसानों के खिलाफ एक और बड़ा हमला है।मोदी सरकार किसान आन्दोलन के साथ लिखित समझौता जो तीन माह के अन्दर एम् एस पी की कानूनी गारंटी देने का था आज तक लागू नहीं किया,15रू 16 रू प्रति किलो धान खरीदा जा रहा है।।इस अवसर पर जिला किसान कौंसिल सदस्य कल्याण गुड़िया , संतोष बोदरा,रामजन बोदरा,रेजन बोदरा,गोमया होरो,जुलियस टोपनो,गोपी स्वासी ,अरूण बरजो,लुकस बोदरा,रोयन बारला,इमेल टोपनो,मसीह हेबरम, अमित होरो,पुनम बोदरा,एन,एम, बोदरा, हालेन गुड़िया, दिलीप बारला,आसरीय गुड़िया, एन ई,आर गुड़िया,जोसेफ गुड़िया,आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button