पुण्यतिथि पर याद किए गए प्रतिष्ठित पत्रकार राधेश्यान ठाकुर
पुण्यतिथि पर याद किए गए प्रतिष्ठित पत्रकार राधेश्यान ठाकुर
जे टी न्यूज, दरभंगा: बिहार के प्रतिष्ठित पत्रकार राधेश्यान ठाकुर का आज पुण्य दिवस है। 11 दिसंबर, 2017 को लंबी बिमारी के बाद वे इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ गए।
स्व ठाकुर ने पत्रकारिता की शुरुआत अपनी पाक्षिक समाचार-पत्र । ‘प्लीटर’ से शुरू की थी प्लीटर का प्रकाशन वे मुजफ्फरपुर से करते थे। बाद के दिनों में वे मुंबई से प्रकाशित करंट साप्ताहिक पत्र के बिहार प्रमुख बने। ‘करंट’ के बंद हो जाने के बाद कई राष्ट्रीय स्तरीय अखबारों के किए स्वतंत्र लेखन करने लगे थे। ‘बोकारो स्टील घोटाला कांड और कपूरी-जगन्नाथ मिश्रा को। को फांसी दो’ शीर्षक रिपोर्ट से ये चर्चा में आए थे। उन दोनों रिपोर्ट ने तब बिहार की राजनीति में भूचाल मच गया था। स्वा ठाकुर मुल्त: दरभंगा जिले के रघौली कमतौल के रहने वाले थे।
