नीलोत्पल मृणाल की नई किताब विश्वगुरु का कवर लांच
नीलोत्पल मृणाल की नई किताब विश्वगुरु का कवर लांच

जे टी न्यूज़, पटना : पटना पुस्तक मेले में शुक्रवार को साहित्य युवा अकादमी से पुरस्कृत लेखक नीलोत्पल मृणाल की नई किताब विश्वगुरु का कवर लॉन्च किया गया। हिंद युग्म प्रकाशन के स्टॉल पर नीलोत्पल मृणाल के साथ बेस्टसेलर लेखक दिव्य प्रकाश दुबे, कवि कुमार रजत, रंगकर्मी रविकांत सिंह, इतिहासध्येता अनंत आशुतोष द्विवेदी आदि ने पोस्टर लांच किया। किताब नए साल के जनवरी माह में आएगी।
नीलोत्पल मृणाल ने कहा कि विशगुरु पिछले 20 से 30 सालों में लिखा गया सबसे साहसिक उपन्यास है। उन्होंने कहा कि मेरी कहानी बिहार, यूपी और झारखंड के गांव पर एक केंद्रित होती है। इसका प्लॉट भी गांव का है जिसमें आज के युवा और समाज की जद्दोजहद दिखेगी। किताब का नाम विश्वगुरु रखने पर नीलोत्पल ने कहा की किताब के आखिरी पन्ने में इसका रहस्य छिपा है।


