झलोन गांव में नवसृजित स्वास्थ्य उपकेन्द्र का हुआ उद्घाटन

झलोन गांव में नवसृजित स्वास्थ्य उपकेन्द्र का हुआ उद्घाटन

जे टी न्यूज़, मधुबनी : लदनियां प्रखंड की पिपराही पंचायत के झलोन गांव में बुधवार को नवसृजित स्वास्थ्य उपकेन्द्र का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. कुमार अमन, डाॅ. अजित कुमार, डाॅ. नागेन्द्र कुमार, उपेन्द्र पासवान आदि ने संयुक्त रूप से किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ.अमन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सभी गांवों में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। अब यहां के लोगों को सुदूर गांव स्थित स्वास्थ्य केंद्र में ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। उक्त बाबत गांव के लोगों में प्रसन्नता देखी गई। उद्घाटन के प्रथम दिन ही कई लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा दी गई।


मौके पर इसके अतिरिक्त बीएचएम जयनंदन कुमार, सीएचओ खैमचन्द्र महावार, अर्जुन कुमार, रंजीत कुमार, संजीत कुमार, पोशन यादव, राजेश प्रसाद समेत सैकड़ों लोग थे।

Related Articles

Back to top button