परवरिश से परदे तक,अपने बचपन के अनसुने किस्से- सीरत कपूर

परवरिश से परदे तक,अपने बचपन के अनसुने किस्से- सीरत कपूर

जे टी न्यूज, मुंबई: एण्डटीवी के सुपरनैचुरल कॉमेडी शो ‘घरवाली पेड़वाली’ में सावी का किरदार निभा रहीं सीरत कपूर बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया से जुड़ी रही हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े परिवार में पली-बढ़ी सीरत का सफर शुरुआती अनुभवों, अनुशासन और कहानी कहने के प्यार से बना है। बचपन में मॉडलिंग से लेकर अपने पिता और भाई को इंडस्ट्री में काम करते देखने तक, उनका अभिनय का सफर बहुत ही स्वाभाविक और प्रेरणादायक रहा है। सीरत कहती हैं, “हमारा घर शुरू में बिल्कुल सामान्य था क्योंकि मेरे पापा संदीप कपूर करीब 40 साल की उम्र तक कॉरपोरेट जगत में थे। उस वक्त एक्टिंग हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा नहीं थी। हम चंडीगढ़ में रहते थे और पढ़ाई हमेशा पहली प्राथमिकता रही। हालांकि, मेरे पापा को इस इंडस्ट्री से गहरा लगाव था और वहीं से मेरा सफर शुरू हुआ। मैंने पांच साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की और टीवी कमर्शियल्स व प्रिंट विज्ञापन किए। मेरा पहला टीवी कमर्शियल बांग्लादेश में शूट हुआ था। बाद में मेरे माता-पिता ने कहा कि पढ़ाई पर पूरा ध्यान दूं, जो मैंने पूरी ईमानदारी से किया।

Related Articles

Back to top button