लोन कर्मी की अज्ञात अपराधियो द्वारा गोली मारी गई
लोन कर्मी की अज्ञात अपराधियो द्वारा गोली मारी गई
जे टी न्यूज, विभूतिपुर(विनय कुमार राय):

आज ही पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे प्रखंड अन्तर्गत वार्ड न 013 , शाह पुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय भुसवरी, बसौना के पास एक निजी वित्तीय समुह से जुडे कर्मी जब क्षेत्र मे घुम रहे थे , सुनसान स्थान पाकर 2-3 की संख्या मे अपराधियो ने पिस्टल का भय दिखाकर कर्मी के पास मौजूद करीब 50000/00 की राशि लुट ली, आनाकानी करने पर गोली मार दी जो उसके बाए कंधे पर लगी। हल्ला होने पे खेत मे काम कर रहे किसान घटनास्थल की ओर दौडे । किसी ने स्थानीय मुखिया रंजीत कुमार महतो को इस बाबत सुचना दी। तत्क्षण मुखिया मिस्टर महतो ने बिना समय गंवाए अपने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपूर ले गए जहां फर्स्ट एड कर बेहतर इलाज हेतु दरभंगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायल युवक का नाम दिगम्बर कुमार बताया गया है। निवास कर्पूरी ग्राम है। सूत्र से पता चला है कि पीडित का ईलाज कृष्णा हास्पिटल समस्तीपुर मे चल रहा है और खतरे से बाहर है।
