राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या+2 आवासीय विद्यालय कल्याणपुर में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित -प्राचार्य,डाॅ० प्रदीप कुमार

राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या+2 आवासीय विद्यालय कल्याणपुर में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित -प्राचार्य,डाॅ० प्रदीप कुमार
जे टी न्यूज़


समस्तीपुर : प्राचार्य,डाॅ० प्रदीप कुमार,राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या+2 आवासीय विद्यालय कल्याणपुर समस्तीपुर द्वारा बताया गया कि विधालय में अभी वर्ग 11(ग्यारहवीं) के लिए नामांकन हेतु OFSS के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं जो दिनांक 01-06-2023 से दिनांक 07-06-2023 तक चलेगा। पुनः विहार विधायक परीक्षा समिति के निर्देशन में स्पाट नामांकन भी लिया जायेगा। प्राचार्य द्वारा बताया गया कि यह विधालय पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए निःशुल्क (मुफ्त) नामांकन के साथ निःशुल्क आवासीय व्यवस्था,भोजन आदि, पठन-पाठन,पोषाक,दबा एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है।

नामांकन के बाद छात्राओं के एकाउंट पर अन्य खर्च के लिए ₹10800/दिया जाएगा। यहां वर्ग 11वीं में कुल 160 सीट है,(जीवविज्ञान में 40, गणित में 40,कला में 40 तथा वाणिज्य में 40सीट उपलब्ध है)। यह विधालय आधुनिक सुविधाओं से लैस है। पढ़ाई-लिखाई हेतु योग्य शिक्षक के साथ -साथ आधुनिक लाइब्रेरी,वाई फाई युक्त स्मार्ट क्लास तथा आनलाइन सुविधाएं

उपलब्ध है। प्राचार्य द्वारा बताया गया कि पिछड़े वर्ग की छात्राओं को OFSS के द्वारा आवेदन कर यहां नामांकन लें और विहार सरकार की निःशुल्क आवासीय व्यवस्था से लाभ उठावें।यह विधालय विहार सरकार का माडल विधालय है। यहां का भव्य विधालय भवन देखते ही बनती है।जे टी संवाददाता भी विधालय भवन देखकर आश्चर्यचकित हो गये कि समस्तीपुर जिले में स्थित एक आदर्श विद्यालय 11वीं की छात्रा के शुभ अवसर प्रदान कर रहा है।

Related Articles

Back to top button