तमाम चौकसी के बावजूद मुसरीघरारी तक कैसे पहुंचा शराब लदा ट्रक?

तमाम चौकसी के बावजूद मुसरीघरारी तक कैसे पहुंचा शराब लदा ट्रक?

जेटी न्यूज।

समस्तीपुर। बिहार में शराब बंदी लागू हुए लंबा अर्सा हो गया। शराब बंदी को सफल बनाने के लिए शराब का सेवन करने वालों और कारोबारी ही नहीं पुलिस कर्मियों के लिए भी कठोर कानून बनाए गए। मगर आज भी न शराब कारोबारी अपनी हरकत से बाज आ रहे न पीने वाले।

इस बीच पुलिस कर्मियों की चांदी जरूर कट रही है। आए दिन शराब पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया की शोभा बढ़ाते हैं. फोटो किसी गरीब की हो तो पुलिस तुरत एक्टिव मोड में आ जाती है वहीं रसूखदार लोगों की पार्टियों में तमाशबीन बन कर शराब के नशे में बहकते लोगों को देख सिस्टम पर मुस्कुराते ठहाके लगाते दिख जाते हैं।

इसी बीच मिली ताजा जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार की देर रात मद्य निषेध विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। जब्त शराब बरामद की अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपए आंकी गई है।

जो अब तक की सबसे बड़ी रकम है, मद्य निषेध विभाग ने इससे पहले इतनी मात्रा में विदेशी शराब कभी जब्त नहीं थी।

इस संबंध में मद्य निषेध अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीते 25 दिसंबर की रात्रि लगभग 10 बजे मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-22 पर ग्राम लाटबसेपुरा के समीप स्थित पंजाब-हरियाणा-चंडीगढ़ ढाबा के पास मद्यनिषेध विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब लदा हुआ एक बारह चक्का ट्रक पकड़ा।

सत्यापन एवं जांच के दौरान ट्रक की तलाशी लेने पर कुल 8769.600 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई।

इस गिरफ्तारी ने एक बार फिर शराब बंदी कानून और सिस्टम पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। प्रश्न है कि बिहार में शराब प्रवेश कैसे करती है? जबकि कथित रूप से जगह जगह दूसरे राज्यों से आने वाली या दूसरे राज्यों को जाने वाली गाड़ियों की जगह जगह चेकिंग की जाती है।

शराब पाए जाने पर संबंधित पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई वाले कानून का क्या हुआ? क्या वे सिर्फ कहने भर को थे? क्योंकि आए दिन शराब बरामद हो ही रहे हैं।

गौरतलब है कि बिहार के पड़ोसी जिलों में शराब बंदी लागू नहीं है। उत्तर प्रदेश और झारखंड के बीच बिहार में बंदी अपने आप में मजाक से ज्यादा कुछ नहीं।

Related Articles

Back to top button