डीएम ने सृष्टि प्रिया को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित
डीएम ने सृष्टि प्रिया को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित

जे टी न्यूज सुपौल (शिव शंकर प्रसाद) : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला आइकन, जिला स्वीप कोषांग सुपौल सृष्टि प्रिया को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि गीत के माध्यम से मतदाताओं सहित सभी वर्गों में जागरूकता फैलाने, निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता बढ़ाने एवं समावेशी लोकतंत्र को सुदृढ़ करने में सृष्टि प्रिया के प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं।

उनके प्रयासों से जिले में स्वीप गतिविधियों को नई गति एवं दिशा मिली है। मौके पर नोडल पदाधिकारी,स्वीप कोषांग सुपौल, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सहित निर्वाचन से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।


