एण्डटीवी के कलाकारों ने बताया अपना अंदाज, कैसे करेंगे नए साल 2026 का आगाज़
एण्डटीवी के कलाकारों ने बताया अपना अंदाज, कैसे करेंगे नए साल 2026 का आगाज़

जे टी न्यूज, मुंबई: नया साल नई शुरुआत, नई उम्मीदों और नए संकल्पों का प्रतीक होता है। साल 2026 का स्वागत सकारात्मक सोच और उद्देश्य के साथ करते हुए एण्डटीवी के लोकप्रिय कलाकारों ने साझा किया कि नए साल में वे सबसे पहले क्या करना चाहते हैं।
‘घरवाली पेड़वाली’ में जीतू का किरदार निभा रहे पारस अरोड़ा कहते हैं, “2026 में मैं सबसे पहले कोई नया म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट सीखना चाहता हूं, खासतौर पर गिटार। मुझे संगीत से हमेशा लगाव रहा है। यह मुझे सुकून देता है और अभिनय से अलग अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने का मौका देता है। नए साल में मैं खुद को एक नई चुनौती देना चाहता हूं, कुछ नया सीखना चाहता हूं।”
‘हप्पू की उलटन पलटन’ में कटोरी अम्मा की भूमिका निभा रहीं हिमानी शिवपुरी कहती हैं,“नए साल 2026 में सबसे पहले मैं एक पेड़ लगाना चाहती हूं। मेरा मानना है कि छोटे-छोटे कदम भी बड़ा बदलाव ला सकते हैं। नए साल की शुरुआत प्रकृति के लिए कुछ करके करना मेरे लिए खास है

वहीं ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ में मनमोहन तिवारी के लोकप्रिय किरदार में नजर आने वाले रोहिताश्व गौड़ कहते हैं, “2026 की शुरुआत मैं खुद को बेहतर बनाने और नई चीज़ें सीखने के इरादे से करना चाहता हूं। एक अभिनेता के तौर पर अपनी कला को और निखारना मेरी प्राथमिकता है। इसके साथ ही मैं अपने परिवार के साथ भारत के नॉर्थ-ईस्ट हिस्सों की यात्रा करना चाहता हूं। वहां की प्राकृतिक सुंदरता और संस्कृति मुझे बहुत आकर्षित करती है। यात्रा मुझे खुद से जुड़ने का मौका देती है और मेरे अभिनय में भी गहराई लाती है।
