यूपी से बिहार में हथियार सप्लाई करने वाला कुख्यात गैंगस्टर गिरफ्तार

यूपी से बिहार में हथियार सप्लाई करने वाला कुख्यात गैंगस्टर गिरफ्तार

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)रोहतास जिला अंतर्गत करगहर थाना एक गैंगस्टार को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश से अवैध हथियार लेकर बिहार में सप्लाई करने वाला गैंगस्टर विपिन कुमार सिंह को पुलिस ने दबोची है। ज्ञात हो कि 31.12.2025 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया जिसमें थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय पु.अ.नि.दिलीप राम अभिषेक कुमार सिंह जया भारती पु.स.अ.नि.राकेश कुमार तिवारी एवं थाना के अन्य पुलिसकर्मीयों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम के साथ ग्राम तेंदूनी स्थित विपिन कुमार सिंह पे.चंदेश्वर सिंह के घर विधिवत छापेमारी किया गया।

छापामारी के दौरान एक देसी कट्टा मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। तथा अभियुक्त विपिन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर करगहर थाना लाया गया। पुलिस की पूछताछ में गैंगस्टर ने कबूल किया है कि उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर से कट्टा लेकर बिहार में सप्लाई करते थे। ओ भी पैसे के लालच और अमीर बनने के चक्कर में जिसे पुलिस विधिवत गिरफ्तार कर विधि सम्मत अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।

Related Articles

Back to top button