लोहिया आश्रम समस्तीपुर में महागठबंधन दलों की बैठक आयोजित

लोहिया आश्रम समस्तीपुर में महागठबंधन दलों की बैठक आयोजित
जे टी न्यूज

समस्तीपुर: लोहिया आश्रम समस्तीपुर में महागठबंधन दलों के राज्य पार्टी के निर्देशानुसार समस्तीपुर जिला में महागठबंधन दल से जुड़े जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस पार्टी, सीपीएम, सीपीआई, माले एवं हम पार्टी के जिला अध्यक्ष/ जिला सचिव की एक बैठक जदयू के जिला अध्यक्ष सह उजियारपुर के पूर्व सांसद अश्वमेध देवी की अध्यक्षता में हुई। जिस का संचालन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अबू तमीम ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने किया। इस अवसर पर आए हुए महागठबंधन दलों के नेताओं का स्वागत जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ दुर्गेश राय ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 9 जून से 11 जून तक प्रखंडों में महागठबंधन दलों की प्रखंड स्तरीय बैठक होगी। जिसके लिए प्रखंड वार दलों को अधिकृत किया गया कि वे अपने अपने प्रखंडों में महागठबंधन के साथी दलों के अध्यक्ष/ सचिव को आमंत्रित करेंगे और 15 जून को राज्य के निर्देशानुसार भाजपा भगाओ देश बचाओ सहित अन्य मुद्दों पर प्रखंड मुख्यालय में महागठबंधन का धरना आयोजित करेंगे।

पूसा शिवाजी नगर विद्यापति नगर सरायरंजन प्रखंडों में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष साथी दलों को आमंत्रित करेंगे। मोहनपुर हसनपुर और समस्तीपुर प्रखंडों में राजद के प्रखंड अध्यक्ष साथी दलों को आमंत्रित करेंगे। ताजपुर प्रखंड में माले के प्रखंड सचिव साथी दलों को आमंत्रित करेंगे। वारिसनगर में सीपीआई के प्रखंड सचिव साथी दलों को आमंत्रित करेंगे। सिंधिया और रोसरा प्रखंड में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष साथी दलों को आमंत्रित करेंगे।शेष प्रखंडों में सीपीएम के प्रखंड सचिव साथी दलों को आमंत्रित कर बैठक का आयोजन करेंगे। जातिगत जनगणना, महंगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग, संविधान और लोकतंत्र पर बढ़ते हमला, दलित – गरीबों के आवास, खाद्य और अन्य योजनाओं में कटौती, किसानों की आय दोगुनी करने, एमएसपी को कानूनी मान्यता देने तथा इसका विस्तार सभी फसलों तक करने, उन्माद, उत्पात की राजनीति पर रोक लगाने जैसे मुद्दे को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर महागठबंधन दलों द्वारा धरना – प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। बैठक में सीपीएम के जिला सचिव रामाश्रय महतो, सत्यनारायण सिंह, राम सागर पासवान, सीपीआई के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र महतो, सुधीर कुमार देव, माले के जिला सचिव उमेश कुमार, हम पार्टी के जिला अध्यक्ष केदारनाथ चौधरी जदयू के जिला महासचिव सुबोध कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी अनस रिजवान एवं जिला सचिव राजा अहमद, तबरेज आलम एवं रामाशंकर शामिल थे।

Related Articles

Back to top button