नववर्ष की शुरुआत आस्था और संकल्प से

देवघर–बासुकीनाथ में महापौर विभा कुमारी का सपरिवार जलाभिषेक

नववर्ष की शुरुआत आस्था और संकल्प से

देवघर–बासुकीनाथ में महापौर विभा कुमारी का सपरिवार जलाभिषेक

जे टी न्यूज, देवघर :
नववर्ष के पावन अवसर पर आस्था, परंपरा और जनसेवा के संकल्प का अनुपम दृश्य उस समय देखने को मिला, जब पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी ने सपरिवार देवघर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम एवं बासुकीनाथ मंदिर में विधिवत जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना की। इस धार्मिक अनुष्ठान के माध्यम से उन्होंने नगरवासियों के सुख, शांति, समृद्धि और सतत विकास की कामना की।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महापौर विभा कुमारी ने नववर्ष से पूर्व बुधवार को सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी मां गंगा से पवित्र गंगाजल भरकर देवघर यात्रा का शुभारंभ किया। गंगाजल के साथ की गई यह यात्रा आस्था और अनुशासन का प्रतीक मानी जाती है। गुरुवार अहले सुबह देवघर पहुंचकर उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बाबा बैद्यनाथ का विधिवत जलाभिषेक किया।
इसके पश्चात महापौर विभा कुमारी ने बासुकीनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की और बाबा से नगर एवं जिले के सर्वांगीण विकास, आपसी सौहार्द और खुशहाली की प्रार्थना की। मंदिर परिसर में पूरे विधि-विधान से किए गए अनुष्ठान के दौरान श्रद्धा और भक्ति का विशेष वातावरण बना रहा।
पूजा के उपरांत महापौर विभा कुमारी ने कहा कि नववर्ष की शुरुआत बाबा भोलेनाथ के चरणों में आशीर्वाद प्राप्त कर करना उनकी वर्षों पुरानी परंपरा है। उन्होंने कहा कि बाबा की नगरी में पहुंचते ही मन को अद्भुत शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है। जलार्पण के माध्यम से उन्होंने नगरवासियों के लिए मंगलमय जीवन, बेहतर भविष्य और निरंतर प्रगति की कामना की।


महापौर ने कहा कि जनसेवा का कार्य बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद और आमजन के विश्वास से ही संभव है। नववर्ष पर उन्होंने संकल्प लिया कि नगर के विकास, स्वच्छता, सुशासन और नागरिक सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा तथा जनहित के कार्य पूरी प्रतिबद्धता के साथ जारी रहेंगे।
अंत में महापौर विभा कुमारी ने जिलेवासियों एवं नगरवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह वर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए।

Related Articles

Back to top button