ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने तीसरी बार सीईटी-बी.एड. परीक्षा के आयोजन के लिए कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह नामित

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने तीसरी बार सीईटी-बी.एड. परीक्षा के आयोजन के लिए कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह नामित


जे टी न्यूज़

दरभंगा : कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बिहार के महामहिम राज्यपाल-सह-कुलाधिपति, बिहार द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को लगातार तीसरी बार सीईटी-बी.एड. परीक्षा के आयोजन के लिए नोडल विश्वविद्यालय नामित करने पर आभार प्रकट किया। कुलपति ने कहा कि संपूर्ण बिहार में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा का आयोजन महामहिम कुलाधिपति महोदय के निर्देश के अक्षरश: पालन का परिणाम है। इससे विश्वविद्यालय परिवार महामहिम के प्रति कृतज्ञ है। प्रो. सिंह ने सभी सहभागी विश्वविद्यालयों के कुलपति और कुलसचिव, समन्वयक, नोडल पदाधिकारी, पर्यवेक्षक, केंद्राधीक्षक, निरीक्षक और परीक्षा कार्य में शामिल हुए संबंधित प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिलाधिकारी के साथ जिला प्रशासन के एसएसपी व अन्य पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही अभ्यर्थियों को परीक्षा में सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।

दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बी.एड.)-2022 पूरी शूचिता के साथ आज दिनांक 06.07.2022 को पूर्वाह्ण 11:00 बजे से अपराह्ण 1:00 बजे के बीच संपन्न हो गया। इस बार सीईटी-बी.एड.-2022 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 191649 अभ्यर्थियों में 97560 महिला एवं 94089 पुरूष थे। इनमें से 86128 महिला एवं 82462 पुरूष अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस प्रकार कुल 88.14 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं शिक्षा शास्त्री के 280 अभ्यर्थियों के लिए दो परीक्षा केंद्रों एक दरभंगा और दूसरा पटना में बनाये गये थे।

इनमें से 211 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस प्रकार कुल 75.35 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह, सीईटी-बी.एड.-2022 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर राजभवन से आये विशेष पर्यवेक्षक महाबीर प्रसाद शर्मा और कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने शहर के एमआरएम कॉलेज; सीएम साइंस कॉलेज और सीएम कॉलेज, दरभंगा के परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन से सभी पदाधिकारियों ने व्यवस्था की सराहना की।
प्रति-कुलपति प्रो. डॉली सिन्हा ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा के सफल आयोजन पर खुशी व्यक्त हुए सीईटी-बी.एड.-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता और उनकी टीम को बधाई दीं। प्रति-कुलपति ने शहर के एमएलएसएम कॉलेज; सीएम लॉ कॉलेज और मारवाड़ी कॉलेज, दरभंगा परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का निरीक्षण किया। शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा की व्यवस्था देख संतोष व्यक्त किया।

विशेष पर्यवेक्षक महाबीर प्रसाद शर्मा ने कहा कि नोडल विश्वविद्यालय के रूप में ल. ना. मिथिला विश्वविद्यालय की पूरी टीम ने जिस तरह से लगातार तीसरी बार सुचारू रूप से संयुक्त प्रवेश परीक्षा संपन्न कराया है, इसके लिए पूरी टीम की जितनी तारीफ की जाए वह कम है। कुलपति के नेतृत्व में पूरी टीम बेहतर समन्वय के साथ परीक्षा का आयोजन करके ल. ना. मिथिला विश्वविद्यालय ने दूसरे विश्वविद्यालय के लिए अनुकरणीय मापदंड बना दिया है। कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि सीईटी-बी.एड.-2022 की प्रवेश परीक्षा का सफल आयोजन करके विश्वविद्यालय ने एक मानक स्थापित किया है। भविष्य में भी अगर राज भवन की ओर से कोई भी जिम्मेदारी ल. ना. मिथिला विश्वविद्यालय को दी जाती है तो विश्वविद्यालय उस जिम्मेदारी को निभाने के लिए सक्षम है। प्रवेश परीक्षा के सफल आयोजन और निष्पक्ष काऊंसेलिंग का ही परिणाम है कि प्रत्येक वर्ष आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोतरी होती रही हैl

सीईटी-बी.एड.-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि सीईटी-बी.एड.-2022 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का सफल आयोजन करना एक बड़ी चुनौती थी। कुलपति महोदय के मार्गदर्शन के कारण यह सफल हो पाया। प्रो. मेहता ने बताया कि बिहार के 11 शहरों- पटना, हाजीपुर, गया, आरा, छपरा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मुंगेर, पूर्णियाँ, भागलपुर व मधेपुरा में कुल 325 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। इनमें 157 परीक्षा केंद्र महिलाओं के लिए एवं 168 परीक्षा केंद्र पुरूषों के लिए बनाए गए थे। संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया गया। भीषण गर्मी के बावजूद अभ्यर्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर सुबह 09 बजे के पहले से ही उपस्थित होने लगे थे। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की फेशियल बायोमेट्रिक से भी उपस्थिति दर्ज कराई गई है।

प्रो. मेहता ने बताया कि अनियमितता के आरोप में तीन अभ्यर्थियों को केन्द्राधीक्षकों द्वारा परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। इनमें मधेपुरा जिले के परीक्षा केंद्र एग्जामिनेशन ह़ॉल, ऩॉर्थ कैंपस, बीएनएमयू, मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा और हाजीपुर जिले के डीसी कॉलेज, हाजीपुर का एक-एक अभ्यर्थी शामिल हैं। दो वर्षीय सीईटी-बी.एड.-2022 के लिए नगरवार उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या :- जिला कुल आवेदित अभ्यर्थी उपस्थित महिला अभ्यर्थियों की संख्या/प्रतिशत उपस्थित पुरूष अभ्यर्थियों की संख्या/प्रतिशत परीक्षा में कुल उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या उपस्थिति का प्रतिशत
आरा 10074 4152 86.63 4558 86.31 8710 86.46
भागलपुर 13250 6457 90.60 5371 88.22 11828 89.27
छपरा 7019 3285 84.69 2559 88.50 5844 83.26
दरभंगा 24417 11650 89.60 10170 89.09 21820 89.36
गया 16689 6573 86.77 8032 88.13 14605 87.51
हाजीपुर 7940 3945 90.71 3229 89.92 7174 90.35
मधेपुरा 11527 4949 91.50 5552 90.75 10501 91.10
मुंगेर 7028 3277 88.19 2986 90.16 6263 89.11
मुजफ्फरपुर 27605 13223 88.83 11242 88.38 24465 88.63
पटना 54462 23068 86.83 24089 86.35 47157 86.59
पूर्णियाँ 11638 5549 89.15 4674 86.33 10223 87.84
कुल 191649 86128 88.28 82462 87.64 168590 88.14
दो वर्षीय शिक्षा शास्त्री 2022 के लिए नगरवार उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या :-
जिला कुल आवेदित अभ्यर्थी परीक्षा में कुल उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या उपस्थिति का प्रतिशत
दरभंगा 158 135 85.44
पटना 122 76 62.29
कुल 280 211 75.35

Related Articles

Back to top button