मेरी छोटी सी ख्वाहिश है तुम

मेरी छोटी सी ख्वाहिश है तुम

जे टी न्यूज,
मेरी छोटी सी ख्वाहिश है तुम से
पूरा कर पाओगे क्या …
अगर मैं तुमसे कभी नाराज़ हो जाऊं
तो मुझे गले लगा कर मना पाओगे क्या …
पूरी ज़िंदगी का तो पता नहीं पर,
जब तक जिंदा हूं साथ दे पाओगे क्या…
मैं ज़िद्दी बहुत हूं मेरे ज़िद्द के सामने,
खुद को झुका पाओगे क्या…
मैं जब भी बीमार पड़ूं मेरे लिए रोटी बना पाओगे क्या…
माना कि तुम दिन भर व्यस्त रहते हो अपने कामों में, पर इन कामों के बीच थोड़ा सा वक्त दे पाओगे क्या…
मेरी छोटी सी ख्वाहिश है..
मेरे साथ कभी- कभी किचेन में हाथ बंटा पाओगे क्या…
वो दर्द जो कभी -कभी मेरे लब तक आते-आते रुक जाते तुम बिना सुने,
उसे महसूस कर पाओगे क्या…
मेरी छोटी सी ख्वाहिश है तुमसे
पूरा कर पाओगे क्या….!!

प्रिया यदुवंशी
बिहार,समस्तीपुर, विभूतिपुर,कल्याणपुर
848160

Related Articles

Back to top button