अनुसूचित जाति के कृषकों को धान की नवीन उन्नत प्रजातियों का निःशुल्क वितरण

अनुसूचित जाति के कृषकों को धान की नवीन उन्नत प्रजातियों का निःशुल्क वितरण

 

जे टी न्यूज़

समस्तीपुर: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र, पूसा, समस्तीपुर (बिहार) के केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अनुसूचित जाति उप परियोजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के कृषकों को धान की नवीन उन्नत प्रजातियों पूसा साम्भा-1850 एवं पूसा-44 के गुणवत्ता बीजों को निःशुल्क में अनुसूचित जाति के कृषकों को दिनांक 23.06.2022 को मुजफ्फरपुर जिले की तीन ग्राम पंचायतो चन्दनपट्टी, मछही तथा दुबहा बुजुर्ग में क्रमषः 200, 150 एवं 80 कुल 430 अनुसूचित जाति के कृषको को धान के गुणवत्ता बीजों का वितरण किया गया। अलग-अलग पंचायतो में सम्पन्न हुए बीज वितरण कार्यक्रम जिसमें ग्राम पंचायत-चन्दनपट्टी, की मुखिया श्रीमति खखिया देवी, उपमुखिया श्री अरविन्द कुमार, पूर्व मुखिया श्री सोहन प्रसाद सिंह एवं ग्राम पंचायत-मछही के बीज वितरण कार्यक्रम में मुखिया श्रीमती कौशल्या देवी, उप सरपंच श्रीमति अमेरिका देवी, पंचायत समिति सदस्य श्री सकलदेव साह, प्रगतिषील कृषक श्री योगेन्द्र राय तथा ग्रामपंचायत-दुबहा बुजुर्ग के बीज वितरण कार्यक्रम में मुखिया श्री सच्चिदानन्द ठाकुर, सरपंच श्री शिव शंकर राय एवं वार्ड सदस्य श्री चन्द्रदीप राय ने भाग लिया।

स कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा0 के.के. सिंह ने अनुसूचित जाति के कृषकों को बीज वितरित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही नई तकनिकी से खेती करने की जानकारी प्रदान किए। इस कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिक डा0 हाशिम एवं मुख्य तकनिकी अधिकारी, श्रीमती मीरा पाण्डे, एवं अन्य श्री रंजीत राय, श्री दिनेश कुमार श्री भोला पासवान एवं मो0 सरफराज आलम, इत्यादि कर्मचारियों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button