लाठीचार्ज के खिलाफ एवं कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर प्रतिवाद मार्च का किया गया आयोजन

 

जेटी न्यूज़।

 

दरभंगा::- जिला किसान काउंसिल के आह्वान पर हनुमान नगर किसान कौंसिल की ओर से विभिन्न गांवों पंचायतों में पटना में हुए लाठीचार्ज के खिलाफ एवं कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर प्रतिवाद मार्च आयोजित किया गया। अरैला पंचायत के बसवारा गांव में राम लाला यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए हनुमान नगर किसान कौंसिल के प्रखंड सचिव सुधीर पासवान ने कहा कि कृषि कानून के खिलाफ 29 दिसंबर को किसान संघर्ष समन्वय समिति के आवाहन पर राज्य में 1 मार्च के दौरान नीतीश सरकार के पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज में कई किसान घायल हुए और उल्टे नीतीश सरकार की पुलिस बिहार राज्य किसान काउंसिल के अध्यक्ष एवं महासचिव समेत किसान समन्वय समिति के नेताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज कर किसान आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही है। मगर किसान आंदोलन दबने वाली नहीं है। किसान आंदोलन को आम जनता का समर्थन मिल रहा है। अगर सरकार अविलंब कृषि कानून वापस नहीं लेता है तो बड़ी संख्या में हनुमान नगर के किसान दिल्ली मार्च करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के फसल क्षति का अनुदान नहीं दिया गया, खेती किसानी बर्बाद हो रही है, केंद्र और राज्य सरकार किसान विरोधी सरकार है, मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है, बेरोजगारी बढ़ रही है, नीतीश का सरकार बनने के बाद अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है, सरकार अपराधियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। सभा में प्रस्ताव कर कृषि कानून वापस लेने तक आंदोलन जारी रखने का आवाहन किया गया और कृषि कानून के खिलाफ 5 जनवरी को आहूत जिला स्तरीय किसान कार्यकर्ता सम्मेलन में हनुमान नगर से बड़ी संख्या में किसान कार्यकर्ताओं को शामिल होने का निर्णय लिया गया। किसान कार्यकर्ता सम्मेलन को अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव नंदकिशोर शुक्ला एवं बिहार राज्य किसान सभा अध्यक्ष ललन चौधरी संबोधित करेंगे। सभा को भूली देवी, सूनैना देवी, महेश्वर राम, विनोद यादव आदि ने संबोधित किया

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button