मथुरापुर चाँदचौर में अनिल पाल द्बारा गुन्ड्डो के सहयोग से मार पीट खून खराबे की घटना का जिम्मेदार विभूति पुर विधायक और उजियार पुर पुलिस–प्रो उमेश कुमार 

मथुरापुर चाँदचौर में अनिल पाल द्बारा गुन्ड्डो के सहयोग से मार पीट खून खराबे की घटना का जिम्मेदार विभूति पुर विधायक और उजियार पुर पुलिस–प्रो उमेश कुमार 

महिलाओं एवं निर्दोष नागरिकों पर धारदार हथियार से कातिलाना हमला के खिलाफ होगा” नागरिक सभा “–महावीर पोद्दार

 

भाकपा माले के बढते सन्घर्ष को पुलिस और विधायक की गठजोड़ रोक नहीं सकती–फूलबाबू सिंह

 

जे टी न्यूज़ , उजियारपुर/समस्तीपुर : भाकपा माले उजियारपुर प्रखंड कमिटी की बैठक आज भगवान पुर देसुआ पन्चायत के मनरेगा में प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान की अध्यक्षताएवं जिला सचिव प्रो उमेश कुमार के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई है। बैठक में प्रखंड के चाँदचौर मथुरा पुर के जन्ग बहादुर पाल एवं उनके परिवार के महिलाओं सहित आम नागरिकों को बेगूसराय के अपराधियों एवं गुण्डो के सहयोग से दिन दहारे कातिलाना हमला करने के खिलाफ 02 जनवरी 2024 को एक बजे दिन से मथुरा पुर में विशाल “नागरिक सभा “किया जायेगा। बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव प्रो उमेश कुमार ने कहा कि मथुरा पुर चाँदचौर में अनिल पाल एवं उनके द्वारा भाङे पर बुलाया गया अपराधियों एवं गुण्डो के द्वारा दूसरी बार कातिलाना घटना को अन्जाम दिया है। उन्होंने कहा कि इस जानलेवा कातिलाना हमला में हमलावरों ने आधे दर्जन निर्दोष नागरिकों को जख्मी कर दिया है

 

जिसमें तीन महिला भी है। उन्होंने कहा कि अनिल पाल को उजियार पुर पुलिस और विभूति पुर विधायक का पूर्ण वरदहस्त प्राप्त है जिसके बदौलत लगातार अपराधिक घटनाओं का अन्जाम दिया जा रहा है। बैठक को संबोधित करते हुए जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने दमन और अत्याचार की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके खिलाफ आन्दोलन तेज किया जायेगा इसी कङी में 02 जनवरी 2024 को मथुरा पुर में विशाल “नागरिक सभा “सभा किया जायेगा। बैठक को संबोधित करते हुए जिला स्थाई समिति सदस्य फूलबाबू सिंह ने कहा कि भाकपा माले के बढते सन्घर्ष और जनाधार से विभूति पुर विधायक बौखलाहट में है। वे उजियार पुर पुलिस से नकारा गठजोड़ कर माले समर्थकों पर हमला करवा कर माले के बढते सन्घर्ष को कमजोर नहीं कर सकते ।

 

बैठक में शन्कर प्रसाद यादव, राज कुमार कुलकर्णी, राम बलि सिंह, दिलीप कुमार राय, तननजय प्रकाश, अर्जुन दास, विजय कुमार राम, फुलेन्द्र प्रसाद सिंह, राम कॄपाल राय, फिरोजा बेगम, राम भरोस राय, राम प्रित सहनी, मो फरमान, मो उस्मान, हेमंत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button