गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) जिलाधिकारी रोहतास श्रीमति उदिता सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में आगामी 26 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 जनवरी की सुबह प्रभातफेरी निकाली जाएगी, जिसके नोडल पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी होंगे। मुख्य समारोह स्थल न्यू फजलगंज स्टेडियम, सासाराम में सुबह 09:00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। समारोह के दौरान जीविका, समारोह में आपदा प्रबंधन सहित विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। साथ ही कार्यक्रम के क्रम में 1001 लोगों के बीच पर्चा वितरण किया जाएगा। जिलाधिकारी महोदया ने स्वच्छता एवं सजावट को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। महादलित टोलों एवं पंचायत सरकार भवनों में भी विधिवत ध्वजारोहण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान का विशेष प्रावधान रखा गया है। नगर आयुक्त सासाराम को शहर की सभी स्ट्रीट लाइटों पर तिरंगा लाइटिंग कराने तथा आरसीडी के अभियंता को सभी जेब्रा क्रॉसिंग को रंग-रोगन कर दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। वहीं, शाम 05:00 बजे फजलगंज स्थित मल्टीपर्पस हॉल, सासाराम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी महोदया ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ दायित्वों का निर्वहन करते हुए समारोह को भव्य, अनुशासित एवं जन-भागीदारी के साथ संपन्न कराने का निर्देश दिया।


