नेपाल के पर्यटन क्षेत्र भेडेटार में आयोजित भेडेटार खानपान एवं सांस्कृतिक महोत्सव हुआ संपन्न

नेपाल के पर्यटन क्षेत्र भेडेटार में आयोजित भेडेटार खानपान एवं सांस्कृतिक महोत्सव हुआ संपन्न


जेटी न्यूज़ सुपौल (शिव शंकर प्रसाद)। पड़ोसी देश नेपाल धनकुटा के पर्यटन क्षेत्र भेडेटार में आयोजित भेडेटार खानपान एवं सांस्कृतिक महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।महोत्सव के समापन समारोह में सांगुरीगढ़ी ग्रामीण नगरपालिका के अध्यक्ष जितेन्द्र राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, जातीय एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, पर्यटन व्यवसायियों तथा आम नागरिकों की उल्लेखनीय सहभागिता रही।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राय ने कहा भेडेटार क्षेत्र के पर्यटन संवर्द्धन, स्थानीय खानपान की पहचान तथा मौलिक संस्कृति के संरक्षण के लिए इस प्रकार के महोत्सव अत्यंत आवश्यक हैं। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती है।
महोत्सव के दौरान स्थानीय खानपान के पारंपरिक व्यंजन, मौलिक सांस्कृतिक नृत्य, झांकियाँ एवं विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ प्रदर्शित की गईं। इसके साथ ही पर्यटन प्रवर्द्धन में योगदान देने वाले होटल, संघ–संस्थाओं एवं व्यक्तियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए, आयोजक समिति ने जानकारी दी।


कार्यक्रम में वक्ताओं ने भेडेटार को पूर्वी नेपाल के प्रमुख पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित करने में इस तरह के आयोजनों की महत्वपूर्ण भूमिका रहने की बात कही। आयोजकों के अनुसार, इस महोत्सव ने आंतरिक एवं बाह्य पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सकारात्मक संदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button